टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस शो के सभी किरदारों को दर्शक पसंद करते हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अभिनेत्री दिशा वकानी दयाबेन का किरदार निभाती हैं। दिशा वकानी के किरदार को दर्शक खूब पसंद करते हैं और हमेशा सोशल मीडिया पर उनके लिए प्यार जाहिर करते रहते हैं। इस बीच दिशा वकानी को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। सोशल मीडिया पर दिशा के कुछ फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिनके साथ कैप्शन में ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस दोबारा प्रेग्नेंट हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर दिशा वकानी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दिशा वकानी के साथ ही कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं। इन फोटोज में दिशा वकानी प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें किसी फैमिली फंक्शन की लग रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आने से फैन्स काफी खुश हैं कि एक बार फिर एक्ट्रेस के घर किलकारी गूंजने वाली है। बता दें कि दिशा वकानी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती हैं, ऐसे में इन तस्वीरों की सच्चाई के बारे में कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा सकता है।

गौरतलब है कि दिशा ने साल 2017 में शादी की थी और उनकी बेटी का नाम स्तुति है। वहीं फैन्स इन तस्वीरों को इसलिए भी सच मान रहे हैं क्योंकि हाल ही में शो में दयाबेन के पति जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की बेटी की शादी थी, जिस में दिशा वकानी शामिल नहीं हुईं। बता दें कि एक ओर जहां फैन्स इन तस्वीरों को लेटेस्ट मान रहे हैं, तो वहीं कई फैन्स को शक है कि ये पुरानी तस्वीरें भी हो सकती हैं।

वैसे याद दिला दें कि पहली प्रेग्नेंसी के वक्त मैटरनिटी लीव को लेकर शो से ब्रेक पर गईं दिशा वकानी ने अभी तक वापसी नहीं की है। वहीं शो में उनकी जगह किसी और ने भी नहीं ली है। ऐसे में क्या है इन तस्वीरों की सच्चाई, इसके बारे में पुख्ता तौर पर भी कुछ कहना मुश्किल है।