बॉलीवुड के शानदार एक्टर इरफान खान भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं। इनके निधन के दो साल बाद इनकी एक अनरिलीज्ड फिल्म अपनो से बेवफाई जल्द ही रिलीज होने वाली है।

इस बात की जानकारी फिल्म निर्माताओं ने दी है। इरफान के जाने के बाद भी इनकी फिल्मों को आज भी काफी पसंद किया जाता है। इरफान हमेशा से ही अपनी बेहतरीन अदाकारी और दमदार डायलॉग डिलेवरी के लिए जाने जाते हैं।

इनकी फिल्में ही है जो इनके पास होने का एहसास करातीं है। दुनिया को अचानक अलविदा कह चुके इरफान खान अपने पीछे कई फिल्में और प्रोजक्ट्स अधूरा ही छोड़ गए।

उनके कई प्रोजेक्ट्स ऐसे जो अभी रिलीज नहीं हुए। ऐसे में अब उनकी एक फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को पहले अभिनेता की दूसरी पुण्यतिथि पर रिलीज किया जाना था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।