आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग में आज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। LSG और RCB पिछले साल दो बार आमने-सामने हुए थे, दोनों बार RCB को जीत मिली थी।

आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स पर जानेंगे…

सीजन में बेंगलुरु का तीसरा मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला होगा। टीम को एक मुकाबले में जीत और एक में हार मिली है। उसने पहले मैच में मुंबई को हराया था। वहीं दूसरे मैच में कोलकाता से हार मिली थी।,

बेंगलुरु के खिलाफ टीम के 4 विदेशी फाफ डु प्लेसिस, वनिंदु हसरंगा, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल और डेविड विली हो सकते हैं। इनके अलावा विराट कोहली, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज भी टीम को पूरा सहयोग कर रहे हैं।