आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ‘प्रैक्टिस मेक्स मैन परफेक्ट’ लगता है टीम इंडिया ब्रूस ली के इस वाक्य को भुला चुकी है। शायद यही कारण है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC-2023) के फाइनल से पहले टीम मैनेजमेंट ने IPL के चक्कर में प्रैक्टिस के लिए बहुत कम टाइम निकाला। लिहाजा, टीम को 7 से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना किसी प्रैक्टिस मैच के उतरना पड़ेगा। इतना ही नहीं, टीम के धुरंधर भी गिनती के दिन ही प्री-मैच प्रैक्टिस कर सकेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलियन इसे ‘करो या मरो’ का मुकाबला मानकर तैयारी कर रहे हैं।
WTC फाइनल से पहले हमने दोनों टीमों की तैयारियों की तह जानने की कोशिश की, जिसे हम इस स्टोरी के जरिए जानेंगे।
सबसे पहले बात करेंगे दोनों टीमों के प्री-मैच प्रैक्टिस टाइमिंग की…
ऑस्ट्रेलिया के आधा दर्जन दिग्गजों ने IPL से किनारा किया, भारत से सिर्फ एक
WTC फाइनल के प्रति क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सीरियसनेस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम के कप्तान पैट कमिंस समेतत करीब आधा दर्जन खिलाड़ियों ने IPL से किनारा कर लिया। कप्तान और टीम के अधिकांश खिलाड़ी अपने ही देश में इंग्लैंड के ओवल जैसी पिच बनाकर अभ्यास करते रहे, जबकि भारतीय खेमे से चेतेश्वर पुजारा ही IPL से जुदा होकर काउंटी क्रिकेट में पसीना बहाते नजर आए।
इसका दूसरा पहलू इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट लीग में नजर आता है। फर्स्ट क्लास फॉर्मेट के इस कॉम्पिटिशन में 3 कंगारू खिलाड़ी खेलते नजर आए, जबकि भारतीय दल से सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ने हिस्सा लिया। शेष 14 भारतीय खिलाड़ी IPL खेलने में व्यस्त रहे।
फाइनल से पहले एक साथ इंग्लैंड पहुंचे कंगारू, भारतीय किस्तों में गए
फाइनल से पहले कंगारू टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में लाल गेंद से प्रैक्टिस करने के बाद 26 मई को एक साथ लंदन पहुंचे औेर वहां काउंटी खेल रहे टीम के अन्य खिलाड़ी भी टीम से जुड़ गए। जबकि BCCI ने IPL के कारण तीन से चार किस्तों में अपने खिलाड़ी भेजे। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों को आपस में प्रैक्टिस करने के अलावा कोई विकल्प नहीं मिला। गौर करने वाले बात यह है कि IPL में दिल्ली कैपिल्स के कप्तान रहे डेविड वॉर्नर भी पहले स्वदेश लौटे, फिर टीम के साथ लंदन रवाना हुए।
लंदन पहुंचने से पहले IPL और काउंटी क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के अलावा करीब एक दर्जन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने ही देश में अभ्यास किया, वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी तीन से चार किस्तों में इंग्लैंड पहुंचे। पुजारा को छोड़कर टीम इंडिया का पहला जत्था 23 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना हुआ। पॉइट्स में देखिए कौन