सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाड़ी गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। यहां रामलला के दर्शन किए। खिलाड़ी मंदिर में 45 मिनट तक रहे। इस दौरान पूजा अर्चना की और फोटो खिंचवाई।

टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने मंदिर ही ध्यान लगाया। टीम 3 दिन बाद यानी 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

दर्शन करने के बाद साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने कहा, “राम मंदिर में एंट्री करते ही अपार ऊर्जा का अनुभव हुआ। भगवान राम का भक्त होने के नाते, उनके जन्म स्थान पर आना और भगवान का आशीर्वाद लेना सौभाग्य की बात है। इसके लिए मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूं।

LSG के खिलाड़ी लखनऊ के ताज होटल से सुबह 8 बजे बाई रोड बस से निकले। 2 घंटे 45 मिनट में 120 किमी की दूरी तय कर 10:45 बजे अयोध्या पहुंचे। यहां रामलला के पुजारी संतोष दास ने सभी को तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद खिलाड़ियों ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई।

इस दौरान कोच जस्टिन लैंगर ने कहा- टीम अयोध्या की आध्यात्मिक यात्रा से बेहद उत्साहित है। रामलला से जो आशीर्वाद और पॉजिटिव एनर्जी मिली है, वह उन्हें आगामी सीजन में सफलता की ओर ले जाएगी।

साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने रामलला के दर्शन किए।

रामलला के दरबार में LSG के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने पूजा-अर्चना की।

स्पिनर रवि विश्नोई को तिलक लगाते पुजारी।

राम मंदिर के अंदर सिर झुकाकर अंदर जाते केशव महाराज।

LSG के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने राम मंदिर के अंदर ही थोड़ी देर के लिए ध्यान मुद्रा में बैठे रहे। टीम के खिलाड़ी दीपक हूडा ने मंदिर में फोटो खिंचवाई। श्रीराम और हनुमान के भक्त हैं केशव महाराज

साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं। केपटाउन टेस्ट के दौरान जब-जब वह स्ट्राइक पर आए, तब-तब मैदान पर राम सिया राम… गाना बजा। इस दौरान दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हाथ जोड़ कर खड़े दिखे।

वहीं, रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- ‘आप सबको नमस्ते…साउथ अफ्रीका में रहने वाले भारतीय समुदाय की ओर से आप सब लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं।’