सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछली बार चैम्पियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया। ऐसे में टीम की कप्तानी को लेकर अभी किसी का नाम सामने नहीं आया है।
टीम की ओर से भी पत्ते खुल नहीं रहे हैं, लेकिन इस टीम के सबसे महंगे प्लेयर वेंकटेश अय्यर को कप्तान बनाए जाने की चर्चा होने लगी है। अगर वेंकटेश को केकेआर का कप्तान बनाया जाता है, तो इंदौर ही नहीं, मध्यप्रदेश से आईपीएल को पहला कप्तान मिलेगा।
कप्तानी के संबंध में पूछे गए सवाल का समर्थन करते हुए वेंकटेश ने कहा-
आईपीएल के तीसरे महंगे प्लेयर हैं वेंकटेश सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट में रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा है। वे आईपीएल 2025 के ऋषभ पंत (27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) के बाद तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। 2024 में केकेआर को आईपीएल जिताने वाले श्रेयस अय्यर को इस बार पंजाब किंग्स ने खरीदा है।
वेंकटेश को पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया था। नीलामी में उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी थी। लेकिन, केकेआर ने 2021 से अपने साथ आईपीएल खेल रहे वेंकटेश को 12 गुना अधिक कीमत देकर फिर से रिटेन कर लिया। इसलिए वेंकटेश को केकेआर के कप्तान बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
ये 6 पॉइंट भी खास
- केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित का कप्तानी के लिए समर्थन। चंद्रकांत पंडित एमपी टीम के हेड कोच रहते हुए रणजी ट्रॉफी दिला चुके हैं।
- केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर अपने लिए वेंकटेश को लकी मानते हैं। वे भी वेंकटेश के टीम में सिलेक्ट होने के पहले ही इशारा कर चुके हैं।
- एक इंटरव्यू में वेंकटेश ने कहा था, ‘टीम का लीडर बनना चाहता हूं। मैं किस क्रम में खेलूं, टीम का कौन सा खिलाड़ी कब उतरे, तय करना चाहता हूं।
- इस बार के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सभी टीमें भारतीय प्लेयर को ही कप्तान बनाने की रणनीति पर काम कर रही हैं।
- अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं और चेन्नई के साथ भी खेल चुके हैं। लेकिन, अय्यर केकेआर के साथ लगातार 2021 से जुड़े हैं
कप्तानी का अनुभव कोच दिनेश शर्मा कहते हैं, ‘वेंकटेश में कप्तानी के सभी गुण हैं। भले उन्होंने राज्य स्तरीय टीम में एमपी की कप्तानी नहीं की हो, लेकिन वे ऑलराउंडर हैं, इसलिए उन्हें बॉलिंग-बैटिंग के बीच तालमेल बैठाने का अनुभव है। टीम को साथ लेकर चलने की कला भी उनमें है। वे बहुत जल्दी हाईपर नहीं होते, बहुत सोच समझकर निर्णय लेते हैं।
वेंकटेश को डिवीजनल लेवल पर ही कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने रणजी या मुश्ताक अली जैसे राज्य स्तरीय मैचों में कप्तानी नहीं की है। ऐसे में आईपीएल में उन्हें भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को एक साथ अपनी कप्तानी में खिलाना चुनौतीपूर्ण तो होगा।’
2 शतक, 22 अर्धशतक, आईपीएल में 1326 रन बना चुके
- अजिंक्य: अजिंक्य रहाणे मुश्ताक अली टूर्नामेंट के तीन मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 162.19 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। तीन पारियों में दो अर्धशतक की बदौलत वह 133 रन बनाने में कामयाब हुए। 29 नवंबर को केरल के साथ खेले गए मुकाबले में मुंबई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 194.28 के स्ट्राइक रेट से पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 68 रन बनाए।
- वेंकटेश: इन दिनों वेंकटेश भी मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेल रहे हैं। वे अब तक चार मैच खेल चुके हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 15 बॉल पर 22 रन, मेघालय के खिलाफ 17 बॉल पर 37 रन, मिजोरम के खिलाफ 15 बॉल पर 36 रन बनाए हैं। बंगाल के खिलाफ खेलते हुए वेंकटेश ने एक ओवर में 17 रन दिए।
#आईपीएल2024 #एमपीसेकप्तान #क्रिकेट #मध्यप्रदेश