आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में UP के खिलाड़ियों की डिमांड है। दुबई में मंगलवार को IPL के ऑक्शन हुए। नीलामी में 216 भारतीय खिलाड़ियों समेत 332 क्रिकेटरों की बोली लगी। इसमें कई रिकॉर्ड बने, लेकिन हम आपको बताएंगे बोली की टॉप लिस्ट में शामिल यूपी के खिलाड़ियों के बारे में।

इन दिग्गजों में मेरठ के 20 साल के बल्लेबाज समीर रिजवी और शिवम मावी एक बार फिर कंपनियों की टॉप लिस्ट में शामिल हैं। समीर रिजवी को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 8.40 करोड़ में खरीदा है। मेरठ के विक्टोरिया पार्क क्रिकेट ग्राउंड से निकलने वाले शिवम मावी को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 6.40 करोड़ में खरीदा।

प्रयागराज के यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 5 करोड़ में खरीदा है। हापुड़ के कार्तिक त्यागी को गुजरात टाइटंस ने 60 लाख में खरीदा है।

यूपी के इन खिलाड़ियों पर IPL में सबकी नजर…

42 गुना कीमत पर बिके समीर रिजवी

समीर रिजवी इस नीलामी के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर रहे। समीर का बेस प्राइस 20 लाख था, लेकिन उन्हें खरीदने के लिए चेन्नई और गुजरात की टीमों में होड़ थी। देखते-देखते चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर को 8.4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया।

वह अपने बेस प्राइस से 42 गुना ज्यादा कीमत पर बिके। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज समीर ने घरेलू सीजन में खूब रन बनाए हैं। उन्हें सिक्सर किंग भी कहा जाता है। समीर सबसे महंगे प्लेयर्स की टॉप 10 की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं।

इस साल खेला था पहला मैच

समीर रिजवी ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की घरेलू टी-20 लीग के पहले सीजन में अपने खेल से सभी को चौंका दिया था। उन्होंने कानपुर सुपरस्टार टीम की तरफ से खेलते हुए गोरखपुर लायंस के खिलाफ 49 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली थी। समीर रिजवी ने जब घरेलू क्रिकेट में यूपी की टीम से पहला मैच खेला था तो उस समय उन्हें डेब्यू मैच की कैप रिंकू सिंह ने सौंपी थी। समीर अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

लखनऊ के लिए खेलेंगे शिवम मावी

मेरठ के मवाना में रहने वाले शिवम मावी को लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम ने 6.40 करोड़ में खरीदा है। इससे पहले IPL-2023 में शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा था। IPL के पिछले सीजन में शिवम का उम्दा प्रदर्शन रहा। शिवम मावी ने साल 2018 में भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप दिलाने में अहम रोल अदा किया था।

उसके बाद IPL में KKR टीम के साथ जुड़े। KKR के लिए खेलते हुए उन्होंने कई दिग्गजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। फिर IPL-2023 में शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था।

2023 में भारतीय टीम में उनका चयन हुआ। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 22 रन देकर 4 विकेट झटके थे। खास बात यह है कि मावी नई गेंद के अलावा पुरानी गेंद से भी बॉलिंग करने का माद्दा रखते हैं। पिछले कुछ समय से मावी घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर चुके हैं।

शिवम मावी का क्रिकेट के प्रति जुनून उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। बचपन शिवम में क्रिकेट का जुनून ऐसा था कि रात में सोते-सोते भी ताली बजाकर चिल्लाने लगते थे जैसे उन्होंने कोई बड़ी कामयाबी हासिल कर ली हो। शिवम के कोच फूलचंद शर्मा ने उनके एग्रेशन को देखकर ही उसे तेज गेंदबाजी की सलाह दी। फूलचंद शर्मा ने भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा था मावी की बॉलिंग स्पीड देख हैरान हो गया था।