सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 18वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

दोनों टीमों का इस सीजन यह चौथा मैच होगा। हैदराबाद को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा, महज एक में जीत मिली। जबकि चेन्नई ने दो मुकाबले जीते, वहीं पिछले मैच में उसे दिल्ली से हार मिली।

मुस्तफिजुर का खेलना मुश्किल

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के मुस्तफिजुर रहमान का आज के मैच में खेलना तय नहीं है। रहमान अपने अमेरिका के वीजा संबंधित काम के लिए देश लौटे हैं। फिलहाल रहमान कुल 7 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर हैं।

हेड टु हेड में चेन्नई आगे

हेड टु हेड में चेन्नई आगे है। हैदराबाद और चेन्नई के बीच IPL में अब तक 19 मुकाबले खेले गए। 5 में हैदराबाद और 14 में चेन्नई में जीत मिली। यानी चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ 74% मैच जीते हैं।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर है। SRH और CSK के बीच यहां अब तक कुल 4 मैच खेले गए। हैदराबाद ने 2 और इतने ही मुकाबले चेन्नई ने भी जीते हैं।

क्लासन के नाम सबसे ज्यादा रन

सीजन में हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहले ही मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में चार रन से हरा दिया। अपने दूसरे मैच में टीम ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को हराकर इस सीजन जीत का खाता खोला। तीसरे मैच में उसे गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ सात विकेट से हार झेलनी पड़ी।

टीम के लिए हेनरिक क्लासन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 167 रन बनाए। इस सीजन लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में वे तीसरे नंबर पर हैं। कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।

मुस्तफिजुर रहमान टॉप विकेट टेकर

चेन्नई ने इस सीजन शानदार शुरुआत किया। टीम ने अपने मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से हराया। दूसरे मैच में 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस को 63 रन से हराकर इस सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम को अपने तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

ऑलराउंडर शिवम दुबे सी सीजन टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने तीन मैच में एक अर्धशतक की मदद से 103 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहमान टॉप विकेट टेकर हैं।