सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  IPL का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा। ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले साल मिनी ऑक्शन दुबई में हुआ था, अब मेगा ऑक्शन सऊदी अरब में होने वाला है।

दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए गए ऋषभ पंत, लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल और चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है। पंत आखिरी बार 2016, राहुल 2018 और श्रेयस 2022 IPL से पहले ऑक्शन में उतरे थे।

BCCI ने बताया, ऑक्शन के लिए 1574 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी हैं। इनमें एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी भी शामिल हैं। विदेशी टीमों में साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा 91 और ऑस्ट्रेलिया के 76 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

एंडरसन-आर्चर ने रजिस्ट्रेशन कराया, स्टोक्स का नाम नहीं

नीलामी में शामिल होने के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, मिचेल स्टार्क और इटली के थॉमस ड्राका ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि बेन स्टोक्स का नाम इस सूची में नहीं है। एंडरसन ने 2014 के बाद से एक भी T20 मैच नहीं खेला है और कभी भी IPL का हिस्सा नहीं रहे हैं, उन्होंने 1.25 करोड़ के बेस प्राइस पर रजिस्ट्रेशन किया है। एंडरसन ने सितंबर-2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।

पिछले साल IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले मिचेल स्टार्क ने 2 करोड़ बेस प्राइस रखा है। जोफ्रा आर्चर भी उसी बेस प्राइस पर सूची में हैं। आर्चर ने 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए केवल पांच मैच खेले थे और फिर चोटों के कारण IPL से बाहर हो गए थे। इस लंबी सूची में इटली के एक खिलाड़ी थॉमस ड्राका भी शामिल हैं।

प्लेयर्स लिस्ट फाइनल नहीं हुई

ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, सभी 10 टीमों को प्लेयर्स की लिस्ट मिलेगी। टीमें जिन प्लेयर्स को खरीदने में इंटरेस्ट दिखाएगी, BCCI उन्हीं प्लेयर्स को ऑक्शन के लिए फाइनल करेगी। यानी ऑक्शन में सभी 1574 खिलाड़ी नहीं उतरेंगे, 7 से 10 दिनों के अंदर इनकी छटनी हो जाएगी।

2 करोड़ की बेस प्राइस में राहुल, श्रेयस और पंत

रजिस्टर्ड प्लेयर्स में 23 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना नाम 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में शामिल किया है। इनमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत समेत रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी भी शामिल हैं। भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने भी खुद को 2 करोड़ रुपए की बेस प्राइस में रखा।

10 टीमों में 204 प्लेयर्स की जगह खाली

IPL कमेटी ने मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने की तारीख 31 अक्टूबर 2024 रखी थी। 10 टीमों ने 46 प्लेयर्स को रिटेन किया। जिसके बाद 204 प्लेयर्स की जगह खाली हो गई। इन जगहों के लिए 1000 से ज्यादा खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे।

#IPLऑक्शन #मेगाऑक्शन #क्रिकेट #IPL2024