सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मोहम्मद शमी की गेंद पर बाबर आजम ने लॉन्ग ऑन की दाईं ओर शॉट खेला और दो रन लेकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर 2021 को दुबई में खेले गए इस टी-20 मैच में भारत पर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली थी। वर्ल्ड कप हिस्ट्री में यह पाकिस्तान की भारत पर पहली जीत थी।
यह भारत-पाकिस्तान मुकाबला उस साल IPL खत्म होने के महज चार दिन बाद हुआ था। भारत इसमें हारा ही, अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड से भी हार गया। इन दो हार की वजह से टीम इंडिया उस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।
अब 2024 में लौटते हैंं। IPL 26 मई को खत्म हुआ है और इसके 6 दिन बाद टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। क्या इस बार भी भारत के सामने 2021 जैसा खतरा है? इसे समझने के लिए हम जानेंगे कि भारतीय टीम कब-कब IPL खत्म होने के तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप में उतरी है और उन मौकों पर टीम का क्या हाल हुआ।
टी-20 वर्ल्ड कप मिशन पर निगेटिव इम्पैक्ट
यह चौथा मौका है जब भारतीय टीम IPL सीजन खत्म होने के दो सप्ताह के अंदर टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेगी। इससे पहले के तीन मौके भारत के लिए सुखद नहीं रहे। टीम 2009, 2010 और 2021 में IPL के 6 से 12 दिन बाद ही टी-20 वर्ल्ड खेलने उतरी। इन तीनों मौकों पर टीम ग्रुप स्टेज भी पार नहीं कर सकी। शुरुआती 2 मौकों पर कप्तान एमएस धोनी रहे, वहीं 2021 में आखिरी बार टीम विराट कोहली की कप्तानी में ग्रुप स्टेज पार नहीं कर सकी।
ICC के वनडे टूर्नामेंट पर पॉजिटिव इम्पैक्ट
IPL के ठीक बाद टी-20 वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन न कर पाती हो, लेकिन वनडे टूर्नामेंट में असर एकदम उल्टा दिखता है। भारतीय टीम 2008 से अब तक 3 बार IPL खत्म होने के बाद किसी वनडे ICC टूर्नामेंट में खेलने उतरी और तीनों बार टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
टीम इंडिया ने IPL खत्म होने के बाद 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में रनर-अप रही। 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम IPL के बाद ही खेलने उतरी, यहां टीम सेमीफाइनल तक पहुंची।
IPL के ठीक बाद एक WTC फाइनल भी गंवाया
भारत ने 2023 में IPL फाइनल के 8 दिन बाद ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला। 2 महीने चले टूर्नामेंट में थक चुके भारतीय प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया के सामने कोई चुनौती नहीं पेश कर सके। जिस कारण टीम को 209 रन की हार मिली और लगातार दूसरी बार रनर-अप बनकर संतोष करना पड़ा।
पाकिस्तान-बांग्लादेश से सीरीज भी हारे
IPL के ठीक बाद टीम इंडिया को द्विपक्षीय और ट्राई सीरीज में भी कम सफलता मिलती है। टीम ने IPL के बाद 9 सीरीज खेलीं, 5 जीतीं, 3 गंवाईं और एक ड्रॉ भी खेली। टीम को 2008 में पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज का फाइनल हराया। वहीं 2015 में बांग्लादेश और 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज हराईं। 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ भी रही।