आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन से पहले मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर 2023 को होगा। दुबई में दोपहर एक बजे से शुरू होने वाली नीलामी में सभी 10 टीमें अपनी जरूरत के हिसाब से बोली लगाएंगी।

टीमों की ऑक्शन स्ट्रैटजी का खुलासा तो मंगलवार को ही होगा। उससे पहले इस खबर में हम जानने की कोशिश करेंगे कि सभी टीमों की जरूरतें क्या हैं? किस टीम के पर्स में कितना अमाउंट है? कौन सी टीम किन प्लेयर्स को टारगेट करेगी?

एक IPL टीम में कितने प्लेयर हो सकते हैं?

2023 के IPL सीजन में कुल 10 टीमें होंगी। एक टीम अपने स्क्वॉड में 18 से 25 प्लेयर्स रख सकती है, जिनमें 8 विदेशी प्लेयर हो सकते हैं। स्क्वॉड के 25 प्लेयर्स खरीदने के लिए टीमें 100 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती हैं, लेकिन मैच के दौरान एक टीम में 11 ही प्लेयर खेलते हैं। जिनमें ज्यादा से ज्यादा 4 विदेशी हो सकते हैं।

  1. चेन्नई में 6 की जगह खाली, पर्स में ₹31.4 करोड़

IPL 2023 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही अगला सीजन खेलेगी। ऑक्शन से पहले टीम ने 19 प्लेयर्स रिटेन किए, जिनमें 5 विदेशी हैं। टीम ने बेन स्टोक्स और काइल जैमिसन जैसे बड़े ऑलराउंडर्स को भी छोड़ दिया। CSK में अब 6 प्लेयर्स की जगह है, जिनमें 3 विदेशी हो सकते हैं। टीम के पास 31.4 करोड़ रुपए का भारी पर्स है।

पॉसिबल-11: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कीपर & कप्तान), दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना, मुकेश कुमार।

बेंच: तुषार देशपांडे, मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर, शेख रशीद, सिमरजीत सिंह, अजय मंडल, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी।

टॉप टारगेट

बैटर- मनीष पांडे, रचिन रवींद्र, शाहरुख खान, मनन वोहरा, अर्शीन कुलकर्णी

ऑलराउंडर- जेसन होल्डर, शार्दूल ठाकुर

स्पिनर- वनिंदू हसरंगा, मुजीब उर रहमान

कप्तान- पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ

पेसर- स्टार्क, हर्षल पटेल, मुस्तफिजुर, अल्जारी जोसेफ, हेजलवुड 2. हैदराबाद के पास 6 प्लेयर्स के लिए 34 करोड़ रुपए

IPL 2023 में 10वें नंबर पर रही सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी इस बार भी ऐडन मार्करम ही करेंगे। SRH ने 19 प्लेयर्स को रिटेन किया, जिनमें 5 विदेशी हैं। टीम ने हैरी ब्रूक, कार्तिक त्यागी और आदिल रशीद जैसे प्लेयर्स को रिलीज कर दिया। SRH में अब 6 प्लेयर्स की जगह है, जिनमें 3 विदेशी हो सकते हैं। टीम ऑक्शन में 34 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है।