आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मिनी ऑक्शन मंगलवार यानी 19 दिसंबर को होगा। पहली बार देश के बाहर दुबई में दोपहर 2:30 बजे से नीलामी शुरू होगी। 333 प्लेयर्स नीलाम होंगे, जिनमें 77 ही बिकेंगे। 333 में 118 ही इंटरनेशनल प्लेयर्स हैं, बाकी 215 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। अनकैप्ड यानी वे खिलाड़ी जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 में डेब्यू नहीं किया।

IPL ऑक्शन में कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी चौंका कर करोड़पति बन जाते हैं। टीमें इन प्लेयर्स को उनके घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर चुन लेती हैं। कृष्णप्पा गौतम, शाहरुख खान, शिवम मावी जैसे अनकैप्ड स्टार्स तो 6 करोड़ से ज्यादा में बिक चुके हैं। इस बार भी ऐसे ही कुछ अनकैप्ड स्टार्स करोड़पति बन सकते हैं। चलिए जानते हैं टॉप-10 अनकैप्ड प्लेयर्स के बारे में…

  1. अर्शीन कुलकर्णी, ऑलराउंडर | बेस प्राइस: 20 लाख

ऑलराउंडर अर्शीन कुलकर्णी बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं। उनके पास पावरहिटिंग एबिलिटी है, फास्ट बॉलिंग भी कर लेते हैं और इस वक्त इंडिया अंडर-19 टीम में ओपनिंग करते हैं। उनकी पावरहिटिंग और तेज गेंदबाजी ही उन्हें इस ऑक्शन में सरप्राइजिंग फैक्टर बनाती है।

कुलकर्णी अगले साल साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) में उनके नाम एक शतक भी शामिल है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अर्शीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 मैचों में 163.51 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए। अर्शीन का नाम ऑक्शन के सेट-7 में है और वह पहली बार ऑक्शन का हिस्सा बन रहे हैं।

  1. मुशीर खान, ऑलराउंडर | बेस प्राइस: 20 लाख

मुशीर खान अपने भाई सरफराज खान के साथ इस साल के ऑक्शन में लिस्टेड हैं। वह 19 साल से कम उम्र के 18 खिलाड़ियों के ग्रुप में शामिल हैं जो नीलामी का हिस्सा होंगे। मुशीर ने इसी साल मुंबई से डोमेस्टिक क्रिकेट में भी डेब्यू किया। मुंबई के लिए खेले 3 रणजी मैचों में उन्होंने 2 विकेट लिए हैं। वह लेफ्ट आर्म स्पिन फेंकने के साथ राइट हैंड से बैटिंग भी कर लेते हैं।

मुशीर ने हाल ही में इंडिया अंडर-19 टीम के लिए क्वाड्रेंगुलर सीरीज के फाइनल में महज 47 गेंदों पर 127 रन बनाए थे। उन्होंने 2 विकेट भी लिए थे। अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में वह 438 रन के साथ चौथे सबसे टॉप स्कोरर थे। वह 22 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर भी बने थे। वह अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का भी हिस्सा हैं। मुशीर का नाम सेट-16 में है और वह भी पहली बार ही ऑक्शन में उतर रहे हैं।