आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : IPL 2024 के ऑक्शन की प्लेयर लिस्ट जारी हो गई है। BCCI ने सोमवार को 333 खिलाड़ियों के नाम शेयर किए जो कि 19 दिसंबर को होने वाले IPL मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे। 10 टीमों के बीच 77 स्लॉट खाली हैं, यानी 333 में से 77 खिलाड़ी नीलाम होंगे, जिनमें से 30 विदेशी रहेंगे।

वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के टॉप प्लेयर ट्रैविस हेड समेत कुल 23 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय है। जबकि, 199 विदेशी यानी ओवरसीज प्लेयर्स है। वहीं, 2 प्लेयर एसोसिएट नेशन से हैं।

23 प्लेयर्स का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए

ऑक्शन में 23 प्लेयर्स की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है, जो कि सबसे ज्यादा है। इनमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 7-7 , भारत और साउथ अफ्रीका के 3-3 प्लेयर्स शामिल है। वहीं, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के 1-1 खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है।

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस और सीन एबॉट की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए हैं। भारतीयों में हर्षल पटेल, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव की बेस प्राइस सबसे ज्यादा है।

इनके अलावा 12 प्लेयर्स की बोली 1.50 करोड़ और 13 प्लेयर्स की बोली 1 करोड़ रुपए से शुरू होगी। बाकी के प्लेयर्स की बेस प्राइस 20 से 75 लाख रुपए के बीच है।

गुजरात के पास सबसे ज्यादा पैसा

गुजरात टाइटंस के पास ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा रहेगा। गुजरात के पास 38.15 करोड़ रुपए का पर्स है। जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास सबसे कम 13.15 करोड़ रुपए का पर्स मौजूद है। 77 स्लॉट के लिए सभी टीमों का कुल 262.95 करोड़ रुपए का पर्स होगा।

KKR के पास सबसे ज्यादा स्लॉट

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा स्लॉट है। KKR अपने स्क्वाड में कुल 12 खिलाड़ी शामिल कर सकता है, जिसमें से 4 खिलाड़ी विदेशी हो सकते है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन चैन्नई सुपर किंग्स के पास सबसे कम 6 प्लेयर्स के लिए स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 3 विदेशी प्लेयर्स के लिए हैं।

10 टीमों में 77 खिलाड़ियों की ही जगह खाली

मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को UAE के दुबई में दोपहर 2:30 बजे से होगा। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे, जिनमें 30 विदेशी रहेंगे। टीमों के पास 262.95 करोड़ रुपए बाकी हैं, हर टीम का पर्स इस बार 100 करोड़ रुपए का रहेगा।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।

IND Vs SA दूसरा टी-20 आज:पोर्ट एलिजाबेथ में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें; आज भी बारिश के 70% आसार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। मैच केबेरा के पोर्ट एलिजाबेथ मैदान पर रात 8:30 बजे से शुरू होगा, टॉस 8:00 किया जाएगा।