सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले मुंबई इंडियंस (MI) के प्रैक्टिस कैंप में शामिल हो गए। बुमराह IPL 2023 में पीठ में स्ट्रेस चोट के कारण पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे।

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स स्पिनर एडम जम्पा के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। जंपा की जगह तनुष कोटियन को टीम में शामिल किया गया है।

बुमराह मुंबई टीम से जुड़े

बुमराह शुक्रवार को मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ गए। स्टार पेसर ने टूर्नामेंट के 2013 सीजन में मुंबई टीम जॉइन किया था। उन्होंने 120 मैचों में 7.4 की इकॉनमी रेट से 145 विकेट लिए। मुंबई ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से बुमराह के टीम में शामिल होने की जानकारी दी।

राजस्थान ने तनुष को टीम में शामिल किया

राजस्थान रॉयल्स के एडम जम्पा निजी कारणों के चलते लीग के मौजूदा सीजन से बाहर हुए हैं। राजस्थान ने जम्पा की जगह तनुष कोटियन को टीम में शामिल किया है। तनुष का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है।

तनुष रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई टीम का हिस्सा रह चुके हैं। तनुश को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ खरीदा है। तनुष 23 टी-20 मैचों में 24 विकेट ले चुके हैं। वे लिस्ट ए के 19 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं। तनुष ने फर्स्ट क्लास मैचों में 75 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही 1152 रन भी बनाए हैं।

मिंज की जगह शरत राजस्थान टीम में

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी रॉबिन मिंज एक्सीडेंट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम ने उनकी जगह में बीआर शरत को मौका दिया है। शरत डोमेस्टिक क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। वे विकेटकीपर बैटर हैं। शरत ने 28 टी-20 मैचों में 328 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए के 43 मैचों में 732 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 20 लाख रुपए में खरीदा है।