सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 2 दिन बाद शुरू होने जा रहा है। 2 महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट से BCCI बंपर कमाई करेगा। दुनिया की अन्य टॉप-10 क्रिकेट लीग मिलकर भी कमाई के मामले में IPL से करीब चार गुना पीछे हैं।

पाकिस्तान अपनी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग PSL से एक सीजन में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से जितनी कमाई करता है, IPL एक मैच दिखाकर उतना कमा लेता है। IPL की ब्रांड वैल्यू 2023 में  आंकी गई, जो इसे क्रिकेट में लंबे फासले से नंबर-1 लीग बनाती है।

IPL सीरीज के पार्ट-2 में बाकी क्रिकेट लीग के मुकाबले IPL की कमाई का गणित जानते हैं…

बाकी 10 लीग की कंबाइंड वैल्यू से 4.4 गुना ज्यादा है IPL

IPL के बाद दुनिया की टॉप-10 क्रिकेट लीग की ब्रांड वैल्यू मिलकर करीब 20 हजार करोड़ रुपए है। दुनियाभर के बड़े ब्रांड्स की वैल्यूएशन करने वाली कंसलटेंसी ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट अनुसार, IPL अकेले ही इन सब से 4.4 गुना ज्यादा- 88,000 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू रखता है। यानी दुनिया की टॉप-10 लीग मिलकर भी ब्रांड वैल्यू में IPL से 340% कम हैं।

क्रिकेट लीग की ब्रांड वैल्यू में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड का ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2,486 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ 5वें नंबर पर है। इसके ठीक नीचे भारत की विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) है, जिसकी ब्रांड वैल्यू 2,246 करोड़ रुपए है।

क्या होती है ब्रांड वैल्यू?

ब्रांड वैल्यू किसी लीग के पूरे इकोसिस्टम की वैल्यू होती है। किसी टूर्नामेंट की ब्रांड वैल्यू उसके ब्रॉडकास्टिंग राइट्स, रेवेन्यू, मैदान में आने वाले दर्शक, स्पॉन्सर, टाइटल राइट्स, टीवी और ऑनलाइन दर्शक, खिलाड़ियों की कीमत, टीमों की कीमत और विज्ञापनों से तय होती है।

IPL की ब्रांड वैल्यू 2023 में 10.7 बिलियन डॉलर (करीब 88,700 करोड़ रुपए) रही। यानी किसी को अगर IPL का मालिक बनना है तो उसे BCCI को 88,700 करोड़ रुपए देने होंगे।

ब्रॉडकास्टिंग में पूरे PSL सीजन के बराबर एक IPL मैच

2023 में BCCI को IPL के डिजिटल और टीवी राइट्स बेचने पर 48,391 करोड़ रुपए मिले। यह रकम 5 साल के मैचों के लिए मिली, यानी एक सीजन के लिए ब्रॉडकास्टर्स ने 9,678 करोड़ रुपए दिए। इस हिसाब से BCCI को एक मैच दिखाने के लिए 119 करोड़ रुपए मिल रहे हैं।

एक PSL सीजन के लिए ब्रॉडकास्टर्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को 124 करोड़ रुपए देते हैं। यानी एक मैच से 3.60 करोड़ रुपए। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) तक में एक मैच की ब्रॉडकास्टिंग से BCCI को 8.70 करोड़ रुपए मिलते हैं, जो PSL के मैच से ढाई गुना ज्यादा है।

ब्रॉडकास्टिंग राइट्स में ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) दूसरे नंबर पर है। यहां एक मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को 14.50 करोड़ रुपए मिलते हैं। WPL इस मामले तीसरे और द हंड्रेड लीग चौथे नंबर पर है।

प्लेयर्स को एक हजार करोड़ सैलरी देती हैं IPL की 10 टीमें

IPL में खिलाड़ियों की औसत सैलरी 4 करोड़ रुपए है, जो दूसरे नंबर की टॉप क्रिकेट लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी की कीमत के बराबर है। एक IPL टीम के पास अपने 25 प्लेयर्स का स्क्वॉड बनाने के लिए 100 करोड़ रुपए की लिमिट होती है। 10 टीमें टूर्नामेंट खेलती हैं, यानी 250 खिलाड़ियों को एक हजार करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है।

प्लेयर्स सैलरी में दूसरे नंबर पर BBL है, यहां 8 टीमें खिलाड़ियों की सैलरी पर 128 करोड़ रुपए लगाती हैं। साउथ अफ्रीका की SA20 लीग औसत सैलरी में दूसरे नंबर पर है। 108 खिलाड़ियों की औसत सैलरी करीब एक करोड़ रुपए है। PSL में खिलाड़ियों की औसत सैलरी 50 लाख रुपए है।