आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : IPL 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। ऐसा पहली बार होगा, जब IPLका ऑक्शन देश से बाहर हो रहा हो। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने इसको लेकर अभी कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं की है।
क्रिकेट की वेबसाइट क्रिक इंफो के मुताबिक IPLकी 10 टीमों के पास 15 नवंबर तक समय है। जिसमें वह रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची IPL प्रशासन को सौंप सकते हैं। इसके बाद दिसंबर के पहले हफ्ते तक नीलामी का पूल तैयार किया जाएगा।
इस बार पिछले साल की तुलना में टीमों के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पिछले साल की तुलना में 5 करोड़ रुपये ज्यादा होगी। मीडिया रिपोर्ट के मताबिक पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी के पास टीम करने के लिए 95 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई थी। इस बार टीम तैयार करने के लिए 100 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। साथ ही टीमों के पास पिछले सीजन यानी 2023 की बची हुई राशि भी होगी।
पंजाब किंग्स के पास होगा सबसे ज्यादा पैसा
2024 के IPLसीजन के लिए टीम तैयार करने के लिए सबसे ज्यादा राशि पंजाब किंग्स के पास होगा। चूंकि पंजाब किंग्स के पास पिछले सीजन के बचे 12.20 करोड़ रुपये हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम राशि टीम तैयार करने के लिए होगी। क्योंकि मुंबई इंडियंस के पास पिछले सीजन के केवल 0.05 करोड़ ही बचे हुए थे। पंजाब किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा राशि होगी।
पंजाब किंग्स के पास इस समय सबसे बड़ा पर्स है जिसमें उनके पास 12.20 करोड़ हैं, मुंबई इंडियंस के पास सबसे कम 0.05 करोड़ हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के पास 6.55 करोड़, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के पास 4.45 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 3.55 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 3.35 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 1.75 करोड़, कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 1.65 करोड़ और मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के पास 1.5 करोड़ हैं।
इस बार कई विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में हो सकते हैं शामिल
वैसे तो आईपीएल का मेगा ऑक्शन हर 4 साल बाद होता है। जबकि IPL का मिनी ऑक्शन प्रत्येक साल होता है। इस बार मिनी ऑक्शन में कई विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा है कि वह आठ साल बाद IPLमें लौट सकते हैं। वहीं इसके अलावा सम बिलिंग्स, जेराल्ड कूट्जी, ट्रेविस हेड, क्रिस वोक्स के भी शामिल होने की संभावना है।