सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 28 रन से हराया। LSG ने मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस जीत से लखनऊ पॉइंट्स टेबल के चौथे नंबर पर आ गई है, जबकि बेंगलुरु नौवें नंबर पायदान पर है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की टीम अपने होमग्राउंड पर 19.4 ओवर में 153 रन पर ऑलआउट हो गई। मयंक यादव ने 3 विकेट लिए। वे लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ मैच रहे।
प्लेयर्स परफॉर्मेंस…डी कॉक की फिफ्टी, मयंक यादव को तीन विकेट
LSG की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 56 बॉल पर 81 रन की पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के जमाए। मार्कस स्टोयनिस ने 24 और कप्तान केएल राहुल ने 20 रन की छोटी-छोटी पारियां खेलीं। आखिरी में निकोलस पूरन ने 21 बॉल पर 5 छक्कों के सहारे 40 रन स्कोर किए। ग्लेन मैक्सवेल को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले।
रन चेज में बेंगलुरु से विराट कोहली ने 22 रन और फाफ डु प्लेसिस ने 19 रन स्कोर किए। नंबर-3 पर रजत पाटीदार ने 29 रन जुटाए। फिर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे महिपाल लोमरोर ने 13 बॉल पर 33 रन बना दिए। गेंदबाजी में मयंक यादव ने 3 विकेट झटके। नवीन-उल-हक के खाते में 2 सफलताएं आईं।
RCB की हार के कारण
अहम मौकों पर कैच टापकाए बेंगलुरु को अहम मौकों पर कैच ड्रॉप का नुकसान खमियाजा भुगना पड़ा। टीम ने तीन कैच ड्रॉप किए। छठे ओवर में रजत पाटीदार ने केएल राहुल, 7वें ओवर में मैक्सवेल ने डी कॉक और 17वें ओवर में अनुज रावत ने निकोलस पूरन का कैच ड्रॉप किया। जीवनदान मिलने पर केएल राहुल ने 20, डी कॉक ने 81 और पूरन ने 40 रन बनाए।
राहुल की कप्तानी 181 रन का स्कोर डिफेंड करने उतरी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने सूझबूझ भरी कप्तानी की। उन्होंने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी के आगे पावरप्ले के शुरुआती 3 ओवर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर से डलवाए। सिद्धार्थ ने कोहली का विकेट निकाला। इस दबाव के कारण ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें मयंक यादव ने आउट किया। पावरप्ले के 6 में से 4 ओवर स्पिनर्स ने डाले। यहां RCB का स्कोर 48/3 रहा। इतना ही नहीं, राहुल 13वें ओवर में मार्कस स्टोयनिस को लाए और स्टोयनिस ने अनुज का विकेट लेकर वापसी कर रही बेंगलुरु को फिर बैकफुट पर धकेल दिया।
महंगे रहे गेंदबाज मुकाबले में बेंगलुरु के बॉलर्स महंगे रहे। रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज, कैमरन ग्रीन और मयंक डागर ने जमकर रन लुटाए। टॉप्ली ने 9.80, सिराज ने 11.80, डागर ने 11.50 और ग्रीन ने 12.50 की इकोनॉमी से रन दिए।