सीएनएन सेंट्रल न्यूज एंड नेटवर्क-आईटीडीसी इंडिया प्रेस / आईटीडीसी न्यूज भोपाल: गुजरात टाइटंस ने IPL-2024 में चौथा जीत दर्ज की है। टीम ने मौजूदा सीजन के 36वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया। पंजाब की टीम ने सीजन में लगातार चौथा मैच गंवाया है।
PBKS ने होम ग्राउंड मुल्लांपुर में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम 20 ओवर में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। GT ने 143 रन का टारगेट 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। साई किशोर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके।
प्लेयर्स परफॉर्मेंस: साई किशोर ने झटके 4 विकेट, हर्षल को 3 सफलताएं
पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। हरप्रीत बरार ने 29 और सैम करन ने 20 रन का योगदान दिया। साई किशोर को 4 विकेट मिले। 2-2 विकेट मोहित शर्मा और नूर अहमद ने भी लिए।
रन चेज में GT के कप्तान शुभमन गिल ने 35 और साई सुदर्शन ने 31 रन की पारी खेली, जबकि राहुल तेवतिया 36 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चौके से टीम को जीत दिलाई। पंजाब के हर्षल पटेल ने तीन विकेट झटके, जबकि लियम लिविंगस्टन को दो विकेट मिले। GT के मैच विनर्स…
PBKS की हार के कारण
पहला विकेट गंवाने के बाद संभल नहीं सकी टीम पंजाब ने पावरप्ले में शानदार शुरुआत की। टीम के ओपनर्स ने मैच की इकलौती फिफ्टी पार्टनरशिप की। लेकिन 52 पर पहला विकेट गंवाने के बाद पंजाब की टीम संभल नहीं सकी।
मिडिल-डेथ ओवर्स में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए पावरप्ले में एक विकेट पर 56 रन बनाने के बाद पंजाब की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। ऐसे में किसी भी बल्लेबाज को खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला। इस कारण टीम का स्कोर छोटा रह गया।
गुजरात को शुरुआती झटके नहीं दे सके गेंदबाज 142 रन का स्कोर डिफेंड करने उतरे पंजाब के गेंदबाज गुजरात को शुरुआती झटके नहीं दे पाए। ऐसे में गुजरात की टीम पावरप्ले में एक विकेट पर 44 रन बनाने में कामयाब रही।
मिडिल ओवर्स में दबाव नहीं बना पंजाब के गेंदबाज मिडिल ओवर्स में दबाव नहीं बना सके। रन चेज में गुजरात ने भी विकेट गंवाए, लेकिन टाइटंस के बल्लेबाज साझेदारियां करते चले गए और टारगेट अचीव कर लिया।
यहां से मैच रिपोर्ट…
पंजाब के ओपनर्स की फिफ्टी पार्टनरशिप
प्रभसिमरन सिंह और सैम करन की जोड़ी ने पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 52 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। उसके बाद विकेट गिरने लग गए।
गिल की अहम साझेदारियां, तेवतिया-शाहरुख ने जीत के करीब पहुंचाया
कप्तान शुभमन गिल ने गुजरात के रन चेज को आसान बनाया। उन्होंने ऋद्धिमान साहा के साथ 25 और साई सुदर्शन के साथ 41 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को बिखरने से बचाया। गिल के आउट होने के बाद तेवतिया और शाहरुख खान ने छठे विकेट के लिए 17 बॉल पर 35 रन जोड़ते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया। बाद में तेवतिया ने चौका मारकर गुजरात को जीत दिलाई।
पॉइंट्स टेबल: गुजरात 8 अंक के साथ नंबर-6 पर आया
इस जीत के साथ गुजरात की टीम मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल के छठे पायदान पर आ गई है। टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं, इनमें से टीम को चार में जीत और चार में हार मिली है।
दूसरी ओर पंजाब 8 में से 6 मैच हारकर नौवें स्थान पर है। पंजाब के खाते में 4 अंक हैं।