सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: IPL-2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच गुरुवार को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। गुजरात का इस सीजन का यह आखिरी मैच था। पिछले दो IPL की फाइनलिस्ट और एक बार की चैंपियन गुजरात इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने एक इमोशनल पोस्ट किया।
उन्होंने लिखा, ‘इस तरह के अंत की हमने उम्मीद नहीं की थी, लेकिन यह सीजन सीखने और कई बेहतरीन यादों से भरा रहा। मैं तीन साल तक इस खूबसूरत परिवार का हिस्सा रहा हूं। यह एक ऐसी यात्रा रही है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। मैं उन सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कठिन समय में हमारा समर्थन किया और हमें प्यार दिखाया।’
गुजरात इस बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी
हैदराबाद में गुरुवार शाम से रात तक बारिश होती रही। ऐसे में अंपायर्स ने दोनों कप्तानों से चर्चा कर मैच रद्द करने का फैसला किया। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए। इसी के साथ सनराइजर्स की टीम मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में पहुंच गई है। हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी। दूसरी ओर, गुजरात का लगातार दूसरा मैच बारिश में धुला है। गुजरात 14 मैचों के बाद 12 अंक तक ही पहुंच सकी है। गुजरात का लगातार दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ। पिछला मैच कोलकाता के खिलाफ हुआ था। GT उसी मैच से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी।
साई सुदर्शन ने GT के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
GT टीम का इस सीजन में परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा। टीम में साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में नहीं रहा। साई सुदर्शन ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 12 मैचों में 527 रन हैं। गिल ने 12 मैचों 426 रन बनाए। बॉलिंग लिस्ट में मोहित शर्मा टॉप पर हैं। उन्होंने 13 विकेट लिए हैं।
IPL 2024 का गणित:प्लेऑफ में पहुंची SRH, दिल्ली रेस से बाहर; आज लखनऊ को एलिमिनेट कर सकती है MI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में ग्रुप स्टेज के 66 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मैच बारिश में धुल गया। इस नतीजे से SRH ने प्लेऑफ में जगह बना ली, वहीं पहले से एलिमिनेट हो चुकी GT ने पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहकर लीग स्टेज फिनिश किया।