सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 9वां मैच आज जयपुर में होगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम में लीग इतिहास की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR) और पहले खिताब का इंतजार कर रही दिल्ली कैपिटल्स (DC) की बीच मैच खेला जाएगा।
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत IPL में अपना 100वां मैच खेलेंगे। पिछले छह साल से राजस्थान अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली को नहीं हरा सका है। आखिरी जीत 2018 में मिली थी। इसके बाद 2019 में एक मैच खेला गया, जिसमें दिल्ली को जीत मिली थी। इसके बाद अब यहां दोनों टीमों का सामना होगा।
दोनों टीमों का यह 17वें सीजन में दूसरा मैच होगा। राजस्थान ने लखनऊ को हराकर जीत से आगाज किया। वहीं दिल्ली को पंजाब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
हेड टु हेड में RR और DC का मिजा-जुला रिकॉर्ड
राजस्थान और दिल्ली के बीच IPL में अब तक 27 मुकाबले खेले गए। राजस्थान को 14 में और दिल्ली को 13 में जीत मिली।
राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक छह मैच खेले गए हैं। इनमें RR को चार और DC को दो में जीत मिली। यानी दिल्ली के खिलाफ होम ग्राउंड पर राजस्थान ने 66.67% मैच जीते हैं।
सैमसन के नाम सबसे ज्यादा रन
पहले ही मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 52 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे। जो इस सीजन टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। वहीं बॉलिंग में ट्रेंट बोल्ट टॉप पर हैं, उन्होंने पहले मैच में 2 विकेट लिए थे।
कुलदीप यादव टॉप विकेट टेकर
ऋषभ पंत का 29 दिसंबर 2022 की रात को कार एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट की बाद पंत ने वापसी कर ली है। पंत दिल्ली के कप्तान हैं। वहीं DC के साउथ अफ्रीकी गेंदबाज एनरिक नॉर्त्या भारत आ चुके हैं। ऐसे में राजस्थान के खिलाफ उनका खेलना संभव है। शाई होप ने पहले मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 रन बनाए थे। कुलदीप ने पहले मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए थे।
पंत IPL में अपना 100वां मैच खेलेंगे, उन्होंने 2016 में डेब्यू किया था और हर बार वह दिल्ली की टीम से ही खेले। 99 मुकाबलों में उनके नाम 2856 रन हैं। इनके एक सेंचुरी और 15 फिफ्टी शामिल हैं।