सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 26वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई (इकाना) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

लखनऊ का यह 17वें सीजन में पांचवां मैच होगा। LSG के पास 4 मैच में 3 जीत और 1 हार से 6 पॉइंट्स हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। दूसरी ओर दिल्ली का यह छठा मैच होगा। DC के पास 5 मैच में महज 1 जीत और 4 हार से 2 पॉइंट्स हैं। टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।

हेड टु हेड में आगे लखनऊ

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL में अब तक 3 मैच खेले गए। सभी मुकाबलों में लखनऊ को जीत मिली। लखनऊ में दोनों टीमों के बीच केवल एक मैच खेला गया, जिसमें घरेलू टीम को 50 रन से जीत मिली।

लखनऊ ने पिछले तीन मैच लगातार जीते, पूरन टॉप स्कोरर

इस सीजन लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम ने पिछले तीनों मुकाबले लगातार जीते। पंजाब किंग्स को 21 रन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन और गुजरात टाइटंस को 33 रन से हराया।

लेफ्ट हैंड बैटर निकोलस पूरन ने इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने चार मैचों में 178 रन बनाए हैं। टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव टॉप विकेट टेकर हैं, आज उनका खेलना मुश्किल है। यश ठाकुर टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उनके नाम भी 6 विकेट हैं।

दिल्ली का खराब फॉर्म जारी, खलील अहमद टीम के टॉप विकेट टेकर

इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स का खराब फॉर्म जारी है। टीम पांच में से केवल एक मैच जीत सकी। टीम को पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। DC को इकलौती जीत चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मिली।

विकेटकीपर-बैटर ट्रिस्टन स्टब्स टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पांच मैचों में 174 रन बनाए हैं। खलील अहमद सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में टीम के टॉप बॉलर हैं, उनके नाम 7 विकेट हैं।

मयंक यादव का खेलना मुश्किल

LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव का आज के मैच में खेलना मुश्किल है। टीम के पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ वह केवल एक ओवर ही फेंक सके थे। इसके बाद LSG के CEO विनोद बिष्ट ने कहा, मयंक को पेट के निचले हिस्से में हल्का दर्द है। ऐसे में उन पर कोई दबाव न रहे, इसको लेकर बतौर एहतियातन अगले एक हफ्ते तक उनका वर्कलोड मैनेज किया जाएगा। उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही मैदान पर देख देखेंगे। ऐसे में उनका आज के मैच में खेलना मुश्किल है। मयंक केवल तीन मैचों में ही छह विकेट लेकर टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।

पिच रिपोर्ट

लखनऊ की पिच पर IPL में स्पिनर्स ही हावी रहे। यहां लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले और बैटर्स को रन बनाने में बहुत ज्यादा मुश्किल हुई। यहां अब तक कुल 9 IPL मैच खेले गए। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 199/8 है, जो LSG ने इसी साल पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन

लखनऊ में शुक्रवार को बादल रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। दिनभर धूप रहेगी। मैच वाले दिन यहां का टेम्पेरचर 24 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल/दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान और नवीन-उल-हक।

इम्पैक्ट प्लेयर : कृष्णप्पा गौतम।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर & कप्तान), पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, जाय रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, खलील अहमद और एनरिक नॉर्त्या।

इम्पैक्ट प्लेयर : कुमार कुशाग्र।