सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: IPL 2024 के 41वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

दोनों टीमों का इस सीजन दूसरी बार सामना होगा। पिछले मैच में बेंगलुरु में खेले गए मैच में घरेलू टीम को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसी मैच में हैदराबाद ने IPL का सबसे बड़ा (287) स्कोर बनाया था।

हैदराबाद का इस सीजन आठवां मैच होगा। टीम 7 में से 5 जीत और 2 हार के बाद 10 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। दूसरी ओर बेंगलुरु का नौवां मुकाबला होगा। टीम 8 में से महज 1 मैच जीती, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा है। RCB 2 पॉइंट्स के साथ टेबल में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है।

हेड टु हेड में हैदराबाद हावी

हैदराबाद हेड टु हेड में बेंगलुरु पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 24 IPL मैच खेले गए हैं। 13 में हैदराबाद और 10 में बेंगलुरु को जीत मिली। जबकि एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।

हैदराबाद के बैटर्स का शानदार फॉर्म जारी, हेड ने 300 से ज्यादा रन बनाए

हैदराबाद ने सीजन का पहला मैच कोलकाता के खिलाफ गंवाया। दूसरे मैच में मुंबई को हराया। टीम को तीसरे मैच में फिर गुजरात के खिलाफ हार मिली, लेकिन इसके बाद लगातार 4 मैच जीते। चेन्नई, पंजाब, बेंगलुरु और दिल्ली को हराया।

हैदराबाद के ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासन और अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। तीनों ने 250 से ज्यादा रन बनाए हैं। हेड 324 रन के साथ टॉप स्कोरर हैं। बॉलिंग में टी नटराजन 10 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर हैं। कप्तान पैट कमिंस 9 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं।

कोहली RCB और लीग दोनों के टॉप स्कोरर

बेंगलुरु सीजन के 7 मुकाबले हार चुकी है। उसे चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, राजस्थान, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता के खिलाफ हार मिली। टीम को केवल एक मैच में पंजाब के खिलाफ जीत मिली।

टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली RCB और इस सीजन लीग के भी टॉप स्कोरर हैं। फिलहाल कोहली ही ऑरेंज कैप होल्डर हैं। उनके नाम 8 मैचों में 379 रन हैं। बॉलिंग में यश दयाल 7 विकेट के साथ टॉप पर हैंl

पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम अपने फ्लैट विकेट के लिए जाना जाता है। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। यहां गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है।

इस स्टेडियम में अभी तक 73 IPL मैच खेले गए है, जिनमे से 32 मैच पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने और 41 मैच चीज करने वाली टीम ने जीते है।

इस मैदान का हाईएस्ट टीम स्कोर 277/3 है। जो हैदराबाद ने इसी सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन

हैदराबाद में 25 अप्रैल का मौसम काफी गर्म रहेगा। यहां इस दिन के लिए हीट वेव के लिए ऑरेंज अलर्ट है। मैच वाले दिन यहां का टेम्परेचर 40 से 27 डिग्री रहने की उम्मीद है। इस दिन बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।

दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मार्करम, नितिश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।

इम्पैक्ट प्लेयर : वॉशिंगटन सुंदर।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स,रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश प्रभुदेसाई।