सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इसी के साथ टीम ने तीसरा IPL खिताब अपने नाम किया। लीग के सभी 74 मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे। साथ ही कई मुकाबलों में शानदार मोमेंट्स भी देखने को मिले।

विराट कोहली और एमएस धोनी पहले मुकाबले में गले मिले। वहीं, वेंकटेश अय्यर ने अपने विनिंग शॉट से KKR को खिताबी मुकाबला जिता दिया। ऐसे ही IPL के टॉप मोमेंट्स पर फिर एक नजर डालते हैं…

  1. कोहली और धोनी पिच पर गले मिले

IPL का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। RCB के विराट कोहली पहले मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग करने उतरे। पिच पर आते ही वह चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के गले लग गए। दोनों ने कुछ देर हंसी-मजाक किया और फिर कोहली बल्लेबाजी के लिए गए। वहीं धोनी ने अपनी विकेटकीपिंग की पोजिशन ली। कोहली ने मैच में 20 बॉल पर 21 रन बनाए।

  1. स्पाइडर कैमरे का वायर गिरा, 7 मिनट रुका खेल

IPL के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हुआ। मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। जैसे ही खेल शुरू हुआ तो पहले ओवर की दूसरी बॉल पर स्पाइडर कैमरे का वायर आउट फील्ड पर गिर गया और खेल रोकना पड़ा। 7 मिनट बाद खेल दोबारा शुरू हुआ।

  1. स्ट्राइकर एंड की जिंग बेल्स चमकना बंद

IPL के चौथे मुकाबले में ही पहले स्पाइडर कैम बंद हुआ और चौथे ओवर में खेल दोबारा रोकना पड़ा। इस बार स्ट्राइकर एंड की जिंग बेल्स खराब हो गई। ओवर की दूसरी बॉल के बाद एक बेल्स ने चमकना बंद कर दिया। इस बार खेल 5 मिनट रुका रहा। जिंग बेल्स यानी वे बेल्स जो स्टंप से उठाने पर चमकती हैं।

  1. हर्षित राणा ने फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन से अग्रवाल को चिढ़ाया

IPL के तीसरे मैच में SRH और KKR के बीच मुकाबला हुआ। SRH की इनिंग्स के पावरप्ले के अंतिम ओवर में हर्षित राणा ने SRH बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट किया। मयंक फाइन लेग पर पुल शॉट खेलने के बाद आउट हो गए। विकेट लेने के बाद हर्षित राणा बैटर मयंक अग्रवाल के पास आए और उन्हें फ्लाइंग किस दी, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

22 वर्षीय तेज गेंदबाज का व्यवहार दिग्गज सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया। कॉमेंट्री के दौरान गावस्कर ने इस एक्शन पर नाराजगी जताई और कहा कि तेज गेंदबाज को अपने साथियों के साथ जश्न मनाना चाहिए और इस मोमेंट को लेकर ज्यादा उत्तेजित नहीं होना चाहिए। IPL कमेटी ने मैच के बाद हर्षित पर 60% मैच फीस का फाइन भी लगाया।