सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन आखिरकार आज से शुरू होने जा रहा है। कई खिलाड़ियों की वापसी और कुछ कप्तानों की फेरबदल के बाद यह सीजन कई मायनों में खास है। आज चेन्नई के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच पहला मुकाबला होगा।
मैच रात 8 बजे से चेपॉक स्टेडियम में शुरू होगा, जिसका टॉस शाम 7:30 बजे होना है। मुकाबले से पहले IPL की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिस कारण मैच 7:30 की बजाय रात 8:00 बजे से शुरू होगा।
CSK की टीम नौवीं बार IPL के किसी सीजन का पहला मुकाबला खेलेगी। इससे पहले टीम 8 बार ऐसा कर चुकी है। टीम ने अब तक 10 फाइनल खेले, 5 बार टीम ने खिताब भी जीता। वहीं RCB ने 16 सीजन में तीन फाइनल खेले और टीम को अब तक पहले खिताब का इंतजार है। चेन्नई के खिलाफ चेपॉक में टीम 8 में से एक ही मुकाबला जीत सकी है।
धोनी ने छोड़ी कप्तानी, गायकवाड संभालेंगे कमान
ओपनिंग मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह युवा ऋतुराज गायकवाड को नया कप्तान बनाया गया है। फ्रेंचाइजी के CEO काशी विश्वनाथन ने साफ किया है कि धोनी बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
बेंगलुरु पर भारी रही है चेन्नई
जहां एक तरफ CSK लीग की सबसे सफल टीम है, वहीं दूसरी तरफ RCB एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। चेन्नई हेड टु हेड में भी बेंगलुरु पर भारी रही है। अब तक दोनों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 20 बार चेन्नई और 10 बार बेंगलुरु को जीत मिली है। एक मैच नो रिजल्ट रहा है।
CSK के पास बैटिंग लाइन अप और बॉलिंग यूनिट का बेस्ट कॉम्बिनेशन
CSK के पास मजबूत बैटिंग लाइन अप है। ओपनर ऋतुराज गायकवाड पिछले तीन सीजन में एक शतक और 11 अर्धशतक के सहारे 1593 रन बना चुके हैं। उनके जोड़ीदार रचिन रवींद्र बन सकते हैं। तीसरे नंबर पर अंजिक्य रहाणे हैं। मिडिल ऑर्डर में मोईन, जडेजा, डेरिल और धोनी जैसे नाम हैं। लोअर ऑर्डर में भी शार्दूल, चाहर, शिवम दुबे जैसे बैटर्स हैं। टीम में ऑलराउंडर्स की भी कमी नहीं है।
मुस्तफिजुर रहमान और शार्दूल के आने से टीम की डेथ ओवर गेंदबाजी मजबूत हुई। मथीश पथिराना इंजर्ड हैं, लेकिन वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इनके अलावा जडेजा, मोईन, सैंटनर के साथ मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्षणा भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।
RCB के खिलाफ IPL में चेन्नई के पूर्व कप्तान धोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 34 मैच में 839 रन हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने RCB के खिलाफ 26 विकेट लिए हैं।