सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को 6 मैच में दूसरी जीत मिली। टीम ने शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को उसी के होमग्राउंड पर 6 विकेट से हराया। इस हार से LSG पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 से बाहर होकर चौथे नंबर पर पहुंच गई।

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स 4 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर पहुंची, इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नुकसान हुआ और टीम 2 पॉइंट्स लेकर आखिरी नंबर पर पहुंच गई। आज टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला 8वें नंबर पर मौजूद पंजाब किंग्स से होगा। RR को हारकर PBKS मुंबई से आगे निकल कर टॉप-5 में भी आ सकती है।

17वें सीजन में RCB के विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन है, वहीं MI के जसप्रीत बुमराह 10 विकेट के साथ गेंदबाजों में टॉप पर हैं।

दूसरी जीत से RCB के आगे हुई दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 168 रन का टारगेट 18.1 ओवर में हासिल किया। LSG ने होमग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 94 रन के स्कोर अपने 7 विकेट गंवा दिए। यहां से भी टीम ने 167 का स्कोर खड़ा किया लेकिन यह स्कोर दिल्ली के लिए काफी नहीं साबित हुआ।

दिल्ली की गुरुवार को दूसरी जीत रही, इससे पहले टीम ने विशाखापट्टनम में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को हराया था। अब DC के 4 पॉइंट्स हो गए और टीम पॉइंट्स और रनरेट में RCB से आगे निकल गई। पंजाब और मुंबई के भी 4-4 पॉइंट्स ही हैं लेकिन खराब रन रेट के कारण दिल्ली 9वें नंबर पर है।

होमग्राउंड पर सीजन में पहली हार के बाद लखनऊ को नुकसान हुआ। टीम को 5 मैचों में दूसरी हार मिली, इससे पहले टीम को राजस्थान से भी हार मिली थी। अब LSG 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर खिसक गई। LSG के अलावा CSK और KKR के भी 6-6 पॉइंट्स हैं, लेकिन दोनों टीमें बेहतर रन रेट के कारण टॉप-3 में है। वहीं SRH और GT खराब रन रेट के कारण 6-6 पॉइंट्स के बावजूद LSG से नीचे है।

आज पंजाब के पास टॉप-5 में पहुंचने का मौका

IPL के 17वें सीजन में आज (शनिवार) पंजाब किंग्स का सामना टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स से होगा। मुकाबला मुल्लांपुर में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। पंजाब 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार से 4 पॉइंट्स लेकर 8वें नंबर पर है। मुंबई के भी इतने ही पॉइंट्स हैं लेकिन खराब रन रेट के कारण पंजाब नीचे है।

आज अगर पंजाब को जीत मिली तो टीम 6 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंच जाएगी। टीम का रन रेट छठे नंबर पर मौजूद गुजरात से बेहतर है। वहीं 80 से ज्यादा रन के अंतर से जीतने पर पंजाब SRH को पीछे कर 5वें नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम 8वें नंबर पर ही रहेगी।

राजस्थान हारकर भी नंबर-1 पर ही रहेगी

राजस्थान रॉयल्स के 5 मैचों में 4 जीत से 8 पॉइंट्स है। टीम टॉप पर है और आज का मुकाबला हारने पर भी टीम पहले नंबर पर ही रहेगी। क्योंकि उनसे नीचे 5 टीमों के 6-6 पॉइंट्स ही हैं। वहीं पंजाब को हराकर राजस्थान 10 पॉइंट्स लेकर पहले नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी।