आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। वहीं आज जब दोनों टीमें उतरेंगी तो उनकी नजरें इस सीजन में अपने अंकों का खाता खोलने पर टिकी होंगी। दिल्ली ने अपने अभियान की शुरुआत हार की हैट्रिक के साथ की है। वहीं मुंबई इंडियंस को भी शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स पर भी नजर डालेंगे-
दिल्ली को सीजन में पहली जीत की तलाश
दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन में शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को पहली जीत की तलाश है। टीम को पहले मैच में लखनऊ ने 50 रन, दूसरे में गुजरात ने 6 विकेट और तीसरे में राजस्थान ने 57 रन से हराया था।
मुंबई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी डेविड वार्नर, रोवमन पॉवेल, राइली रूसो और एनरिक नॉर्त्या हो सकते हैं। इनके अलावा अक्षर पटेल, मनीष पांडे और कुलदीप यादव भी टीम को पूरा सहयोग कर रहे हैं।