आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन खत्म हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर 5वां खिताब जीता। प्लेऑफ में वैसे तो 4 ही टीमें पहुंचीं, लेकिन सभी 10 टीमों के बेस्ट प्लेयर्स से अगर टूर्नामेंट की बेस्ट टीम बनाएं तो उसमें लीग स्टेज से बाहर होने वाली टीमों के खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे।
भास्कर ने पूरे टूर्नामेंट के पावरप्ले, मिडिल ओवर्स और डेथ ओवर्स में बेस्ट परफॉर्म करने वाले प्लेयर्स को चुना और उनसे एक ड्रीम प्लेइंग-11 बनाई। इनमें साथ एक इम्पैक्ट प्लेयर को भी शामिल किया। IPL के ऑफिशियल रूल को देखते हुए टीम में 4 विदेशी और 8 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली। आगे स्टोरी में हम बैटिंग पोजिशन के हिसाब से प्लेइंग-12 पर नजर डालेंगे। साथ ही जानेंगे कि उन्होंने इस टीम में जगह क्यों बनाई।
ओपनर्स
बेस्ट ओपनर्स की रेस में शुभमन गिल, फाफ डु प्लेसिस, डेवोन कॉन्वे, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल के ऑप्शन सामने आए। क्योंकि इन्हीं 5 ने ओपनिंग करते हुए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। लेकिन किन्हीं 2 प्लेयर्स को सिलेक्ट करने के लिए हमने उनका स्ट्राइक रेट और पावरप्ले रन को भी पैमाना बनाया।
शुभमन ने ऑरेंज कैप जीती, उन्होंने पावरप्ले के साथ मिडिल ओवर्स में रन बनाए और 3 शतक भी लगाए। इसीलिए वे पहले ओपनर बने। पावरप्ले रन और स्ट्राइक रेट के मामले में कोहली और कॉन्वे रेस से बाहर हो गए।
डु प्लेसिस और जायसवाल में गिल का साथी बनने की लड़ाई थी। जायसवाल ने 625 और डु प्लेसिस ने 730 रन बनाए, लेकिन यशस्वी का स्ट्राइक रेट ज्यादा रहा और उन्होंने फाफ से 12 चौके ज्यादा लगाए। वहीं डु प्लेसिस ने 36 और यशस्वी ने 26 छक्के लगाए।
ऐसे में फाफ को ही ओपनर होना चाहिए; लेकिन यशस्वी को ओपनिंग पोजिशन पर रख कर हमने डु प्लेसिस को नंबर-3 पर रख दिया, क्योंकि डु प्लेसिस ने पावरप्ले के साथ मिडिल ओवर्स में भी बहुत रन बनाए हैं।
मिडिल ऑर्डर
टी-20 में नंबर-3 और नंबर-4 पर सेंसिबल के साथ अटैकिंग बैटर की जरूरत होती है। जो जल्दी विकेट गिरने पर पारी भी संभाल सके और देर से विकेट गिरने पर तेज स्ट्राइक रेट से बैटिंग भी कर सके। फाफ को हम तीसरे नंबर पर रख ही चुके हैं। ऐसे में एक पोजिशन पर सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, शिवम दुबे, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोयनिस रेस में थे।