सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को नया चैंपियन मिल चुका है। 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। वेंकटेश अय्यर ने 11वां ओवर डाल रहे शाहबाज अहमद की तीसरी बॉल पर एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई।
खिताब जीतने पर KKR को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली। रनर-अप SRH ने 12.50 करोड़ रुपए जीते। तीसरे स्थान पर रही राजस्थान रॉयल्स को 7 और चौथे नंबर की टीम रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु को 6.50 करोड़ रुपए मिले।
इस स्टोरी में हम जानेंगे कि किस खिलाड़ी और टीम को कितनी प्राइज मिली…
यहां से इंडिविजुअल अवॉर्ड
9 में से 6 व्यक्तिगत अवॉर्ड कोलकाता और हैदराबाद के नाम
फाइनल खेलने वाली कोलकाता और हैदराबाद के प्लेयर्स ने 9 में से 6 व्यक्तिगत अवॉर्ड जीते। सबसे ज्यादा 2 अवॉर्ड सुनील नरेन को मिले।
विराट कोहली को ऑरेंज कैप, हर्षल पटेल को पर्पल कैप मिली, जबकि नरेन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी में एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, गेमचेंजर ऑफ द ईयर, सबसे ज्यादा चौके और मैक्सिमम सिक्सेस अवॉर्ड आदि भी दिए गए।