आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच लीग स्टेज का 47वां मुकाबला खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। हैदराबाद और कोलकाता इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी।

इससे पहले सीजन के 19वें मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब हैदराबाद को 23 रन से जीत मिली थी। इस मैच में हैरी ब्रूक ने सीजन का पहला शतक लगाया था। आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…

हैदराबाद 8 मैचों में से सिर्फ 3 जीता

हैदराबाद को इस सीजन अब तक खेले गए 8 मैचों में 3 जीत और 5 में हार मिली है। टीम के पास सिर्फ 6 पॉइंट्स हैं। हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में दिल्ली को 9 रन से हराया था। पॉइटंस टेबल में टीम अभी नौवें स्थान पर है।

कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी हैरी ब्रूक, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और अकील हौसेन हो सकते हैं। इनके अलावा मयंक मारकंडे, राहुल त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

कोलकाता ने 9 में से 3 मैच जीते

कोलकाता ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं। जिनमें उसे तीन में जीत और छह मैचों में हार मिली। KKR के अभी 6 अंक हैं। कोलकाता को उसके पिछले मैच में गुजरात से हार मिली थी।

हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और डेविड वीजे हो सकते हैं। इनके अलावा रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी टीम को स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं।

हेड टु हेड में हैदराबाद पर भारी कोलकाता

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार खिताब जीता है। दोनों टीमें 24 बार आमने-सामने हुई हैं। जिनमें कोलकाता को 15 और हैदराबाद को 9 बार जीत मिली है।

पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी है। इस मैदान पर स्पिनर्स अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, बीच में कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाज को पिच पर रन बनाना आसान हो जाता है।