आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मैच गुवाहाटी में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच IPL इतिहास की सबसे अंडर-रेटेड राइवलरी 2019 में शुरू हुई। जब रविचंद्रन अश्विन ने पंजाब की ओर से खेलते हुए राजस्थान के जोस बटलर को मांकडिंग कर अपनी टीम को मैच जिता दिया था।

आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों की राइवलरी के पिछले कुछ रोमांचक मैच जानेंगे। साथ ही दोनों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स पर भी नजर डालेंगे।

राजस्थान ने हैदराबाद को घर में हराया

राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। टीम ने हैदाराबाद में होम टीम को 72 रन के बड़े अंतर से हराया था। जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने फिफ्टी जमाई थी। वहीं युजवेंद्र चहल ने दूसरी पारी में 17 रन देकर 4 विकेट झटके थे।

पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी बटलर, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर और ट्रेंट बोल्ट हो सकते हैं। इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, यशस्वी और देवदत्त पड्डीकल भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।