आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होगा जो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। वहीं दिन का दूसरा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच होगा जो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की मौजूदा सीजन में शुरुआत बेहद खराब रही और पहले चारों मैच गंवाने के कारण अभी तक उसका खाता नहीं खुला है। वहीं बेंगलुरु जीत से शुरुआत करने के बाद अगले दोनों मैच हार गया था।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…
जीत की लय में लौटना चाहेगी RCB
RCB का यह चौथा मैच होगा। इस सीजन में बेंगलुरु टीम ने जीत से शुरुआत की थी। उसने अपने पहले मैच में मुंबई को आठ विकेट से हराया था। वहीं उसे दूसरे और तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। बेंगलुरु को कोलकाता से 81 रन और लखनऊ से एक विकेट से हार मिली थी।
दिल्ली के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली और वेन पार्नेल हो सकते हैं। इसके अलावा विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं।