आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच लीग स्टेज का 56वां मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। कोलकाता के खिलाफ इस मैदान पर राजस्थान की टीम नौ मैच खेली है। इनमें कोलकाता को 6 में जीत मिली। वहीं, राजस्थान सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है। एक मैच रद्द हो गया था।

आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…

कोलकाता 10 मैचों में से 5 जीता

कोलकाता को इस सीजन में अब तक खेले गए 11 मैचों में 5 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। राजस्थान के खिलाफ टीम के 3 विदेशी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन हो सकते हैं। इनके अलावा रिंकू सिंह, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं।

राजस्थान अपने पिछले तीनों मैच गंवाया

राजस्थान को भी इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में से 5 में जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। राजस्थान अपने पिछले तीनों मैच हार गया था। कोलकाता के खिलाफ टीम के 3 विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर, जो रूट और शिमरोन हेटमायर हो सकते हैं। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी दमदार खेल रहे हैं।

हेड टु हेड में राजस्थान पर भारी कोलकाता

कोलकाता और राजस्थान के बीच ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें 27 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें कोलकाता को 14 और राजस्थान को 12 बार जीत मिली है। वहीं एक मुकाबला रद्द हो गया था।

पिच रिपोर्ट

कोलकाता की ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध है। यहां हाई स्कोर वाले टी20 मैच हुए हैं। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यह गेंदबाजों खासकर स्पिनरों के लिए भी मददगार साबित होने लगती है।

वेदर कंडीशन

मैच के दिन कोलकाता का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। कोलकाता में गुरुवार का टेम्परेचर 38 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर्स : जेसन रॉय, मनदीप सिंह और अनुकूल रॉय।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स : देवदत्त पडिक्कल, एडम जम्पा, रियान पराग, जेसन होल्डर, ओबेड मैकॉय।