आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। मोहाली के PCA स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने लीग में अब तक 3 मैच खेले, 2 में जीत और एक में हार मिली।

आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का टूर्नामेंट में फॉर्म, टॉप प्लेयर्स, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…

रिंकू के 5 छक्कों को भूलाना चाहेगी GT

गुजरात टाइटंस ने IPL के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। इसके बाद टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में हराया। लेकिन पिछले मैच में उन्हें कोलकाता के हाथों हार मिली। शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, राशिद खान और हार्दिक पंड्या टीम के टॉप प्लेयर्स हैं।

पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी राशिद खान, डेविड मिलर, अल्जारी जोसेफ और जेशुआ लिटिल हो सकते हैं।

पंजाब ने इस सीजन में किया है जबर्दस्त प्रदर्शन

मौजूदा फॉर्म को देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट से मिली हार के अलावा पंजाब ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। टीम के टॉप ऑर्डर में कप्तान शिखर धवन शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। वहीं बॉलिंग में सैम करन, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस अच्छा कर रहे हैं। अब तो लियाम लिविंगस्टोन भी टीम से जुड़ गए हैं।

गुजरात के खिलाफ टीम में 4 विदेशी मैथ्यू शॉर्ट, सैम करन, नाथन एलिस और लियाम लिविंगस्टोन हो सकते हैं। इनके अलावा शिखर धवन, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।