आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सोमवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक स्टेडियम) में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ उतरेगी। मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पहला मैच हारने के बाद चेन्नई का लक्ष्य इस सीजन में जीत का खाता खोलने पर होगा। वहीं सीजन की पहली जीत के बाद लखनऊ के हौसले बुलंद होंगे।

CSK 4 साल बाद अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी। यहां आखिरी बार टीम ने साल 2019 में मुंबई के खिलाफ IPL मैच खेला था। उसके बाद कोरोना के कारण चेपॉक में कोई मुकाबला नहीं हुआ। आगे स्टोरी में हम लखनऊ और चेन्नई का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, दोनों के टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।

चेन्नई 4 बार की चैंपियन

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम ने टूर्नामेंट में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा 4 खिताब जीते हैं। 13 में से 11 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और 9 बार फाइनल भी खेला। इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई को गुजरात के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। टीम उस हार को भूलकर इस मैच पर फोकस करना चाहेगी।

टीम के 4 विदेशी प्लेयर्स डेवोन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, मोईन अली और मिचेल सैंटनर हो सकते हैं। महीश तीक्षणा शुरुआती मैचों के लिए अवेलेबल नहीं हैं। इनके अलावा धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर और शिवम दुबे जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।