टोक्यो । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि धाविका क्रिस्टसीना सिमानोस्काया के मामले की जांच की जाएगी। इस मामले में बेलारूस की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को निलंबित भी किया जा सकता है। आईओसी ने कहा है कि वह बेलारूस टीम के उन दो अधिकारियों से पूछताछ करेगा जो इस धाविका को टोक्यो ओलंपिक से हटाने में शामिल थे। आईओसी के प्रवक्ता माइकल एडम्स ने कहा कि धाविका क्रिस्टसीनाके मामले में ‘तथ्यों को स्थापित’ करने के लिए अनुशासनात्मक मामला भी शुरू किया गया है।

इससे पहले अपनी टीम के प्रबंधन की आलोचना करने के बाद क्रिस्टसीना ने आरोप लगाया था कि अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनके साथ बदसलूक की और उन्हें जबरदस्ती ही बेलारूस जा रहे विमान में बैठाने का प्रयास किया। आईओसी ने कहा कि इस मामले में बेलारूस के आर्तुर शुमाक और यूरी मोइसेविच जैसे अधिकारियों पर आरोप लग हैं। क्रिस्टसीना बुधवार को ही ऑस्ट्रिया जाने वाले विमान में सवार हुई हालांकि अभी यह तय नहीं है कि वह ऑस्ट्रिया में ही रहेंगी या नहीं।