आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक का एक वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये बोलते दिख रहे हैं कि भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह एक समय में इस्लान धर्म कबूल करने की सोच रहे थे। अब भज्जी ने यह वीडियो शेयर करते हुए इंजमाम को खरी-खोटी सुनाई है। हरभजन ने इंजमाम के इस बयान को नकार दिया है और उन्हें बकवास इंसान बताया है।

इंजमाम के इस्लाम कबूल करने वाले बयान को लेकर भज्जी ने ट्विटर पर लिखा, ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मुझे एक भारतीय होने पर गर्व है और मैं एक भारतीय सिख हूं। ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं।

भज्जी एक समय में इस्लान धर्म कबूलने की सोच रहे थे- इंजमाम

पूर्व पाकिस्तान कप्तान इंजमाम का हाल ही में एक वीडियो में हरभजन सिंह को लेकर कहा कि भज्जी एक समय में इस्लान धर्म कबूलने की सोच रहे थे। मौलाना तारीक जमील से मिलने के बाद उन्होंने मुस्लिम बनने की सोची थी। मौलाना अक्सर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ नमाज पढ़ने आया करते थे। हरभजन ने इंजमाम के इस बयान को नकार दिया है।

भारत के लिए हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर

हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने 25 बार एक पारी में 5 विकेट, जबकि 5 बार मैच में 10 विकेट हासिल किए थे। टेस्ट फॉर्मेट में हरभजन सिंह के नाम पर 2 शतकीय पारियां खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।

भज्जी ने 236 वनडे मैचों में 269 विकेट हासिल किए। वहीं 28 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए।

इंजमाम उल हक का क्रिकेट करियर

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम के नाम वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इंजमाम ने कुल 375 वनडे मैच में पाकिस्तान के लिए 11,701 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 10 शतक और 83 अर्धशतक लगाए।

टेस्ट मैच में भी इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड शानदार रहा और उन्होंने 120 टेस्ट मैच में 8,830 रन बनाए, जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक शामिल थे। इंजमाम 1992 के वर्ल्ड कप में विजेता रही पाकिस्तान टीम का भी हिस्सा थे। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी काम किय।