सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: उदयपुरा विधानसभा के विधायक एवं मप्र शासन में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने युवाओं के लिए नई पहल शुरू करते हुए “इंटर्नशिप विथ नरेन्द्र शिवाजी पटेल” योजना का शुभारंभ किया। योजना में लगभग 600 लोगों ने आवेदन किया था जिसमें से प्रथम बैच में 30 युवाओं का चयन किया गया। आवेदन करने वाले सभी युवाओं को पहले टास्क दिया गया था, जिसे पूर्ण करने वाले युवाओं का ऑनलाइन साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। चयनित युवाओं के साथ मंगलवार को राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के भोपाल स्थित कार्यालय पर कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें युवाओं को इंटर्नशिप से संबंधित कार्यों की ट्रेनिंग दी गई।
ज्ञात हो कि – इंटर्नशिप के अंतर्गत उदयपुरा विधानसभा के युवाओं को विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण देकर कार्य के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे कि उनके व्यक्तित्व में सामाजिक, व्यवहारिक, राजनैतिक आदि स्तर पर नेतृत्व कौशल विकसित हो सके।
दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से लेकर अटल की जयंती तक चलेगी पहले बैच की इंटर्नशिप
इंटर्नशिप विथ नरेन्द्र शिवाजी पटेल के पहले बैच में 5 युवतियों एवं 25 युवकों का चयन किया गया है। यह इंटर्नशिप 3 माह चलेगी, जो पं दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर शुरू होकर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक चलेगी। इंटर्नशिप में चयनित युवा अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में एनएसपी एंबेसडर के रूप में कार्य करेंगे।
श्रेष्ठ कार्य करने वालों को 6 हजार की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि, सभी चयनितों का एक साल का इंश्योरेंस
राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा प्रारंभ योजना में चयनित अभ्यर्थियों को पहले माह 3 हजार, दूसरे माह 4 हजार, तीसरे माह 5 हजार की राशि के साथ कुल मिलाकर 12 हजार की राशि मानदेय के रूप में दी जाएगी। इसके अतिरिक्त इंटर्नशिप में श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवाओं को 6 हजार रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही राज्यमंत्री ने मंगलवार को संपन्न हुई कार्यशाला में सभी चयनित 30 युवाओं का एक साल का इंश्योरेंस (बीमा) कराने की घोषणा की।
कार्यशाला में युवाओं को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि – यह ऐतिहासिक क्षण हैं, जब उदयपुरा के युवाओं को नेतृत्व का अवसर प्रदान करने के लिए पहली बार कोई योजना प्रारंभ की गई है। जब मैं अपने कॉलेज के दिनों में था, तब मुझे लगता था कि ऐसी कोई योजना होनी चाहिए जिसके कि राजनीतिक स्तर पर होने वाली गतिविधियों और कार्यों की बारीकी से जानकारी प्राप्त कर सकूं। लेकिन उस समय कोई योजना नहीं मिली। इस योजना में चयनित युवा राजनीतिक के साथ सामाजिक और व्यवहारिक स्तर पर नेतृत्व का अवसर प्राप्त करेंगे। यही युवा आगे चलकर उदयपुरा विधानसभा का विजन तय करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि – माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ने 15 अगस्त को लाल किले से संबोधित करते हुए कहा था कि हम 1 लाख गैर राजनीतिक युवाओं को नेतृत्व का अवसर प्रदान कर राजनीति में लाएंगे। उन्हीं का अनुसरण करते हुए यह योजना प्रारंभ की है, जिसके माध्यम से हम नेतृत्व क्षमता सम्पन्न युवाओं को तैयार करेंगे।