भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में खुफिया एजेंसी ने 6 सदिंग्ध आतंकियो को गिरफ्तार किया है। पकडाये गये सदिंग्ध ऐशबाग थाना इलाके मे थाने से थोडी दूरी पर ही बनी एक बिल्डिंग मे किराए से रह रहे थे। टीम ने ऑपरेशन मे ऐशबाग के साथ करोद इलाके में भी छापा मारा, यहॉ से एक लोकल मॉड्यूल के सदिंग्ध आतंकी के भी गिरफ्तार होने की सूचना है। सुत्रो के अनुसार टीम ने यहॉ से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सहित धार्मिक साहित्य, लैपटॉप जब्त किए है। बताया जा रहा है, सदिंग्ध आतंकियों ने अपने छुपने के लिए यहां ठिकाना बनाया था।

गोरतलब है कि प्रदेश के उज्जैन इंदौर सहित मध्यप्रदेश में पहले भी सिमी आतंकवादियों का मूवमेंट रह चुका है। खुफिया एजेंसी को इनपुट मिला था कि आतंकियों ने भोपाल में पनाह ले रखी है। इसके बाद बारीकी से छानबीन के बाद एजेंसी ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए उन्हे पकड लिया। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार सदिंग्ध आतंकियो को दबोचने के लिये खुफिया एजेंसी द्वारा आपरेशन को पूरी तरह गोपनीय रखा गया ओर इसकी भनक इलाके के थाने तक को नहीं लगी।

दहशत मे आये बिल्डिंग मे रहने वाले ओर आसपास के लोग इस बारे मे कुछ भी बोलने या बताने को तैयार नही है। लेकिन यह जानकारी सामने आई है, गिरफ्तार सदिंग्ध करीब तीन महीने से यहॉ रह रहे थे। रात करीब 3 बजे लगभग 50 पुलिस वालो की टीम आई जिन्होने बिल्डिंग को चारो तरफ से घेर लिया ओर फिर भीतर घूसकर गोली मारकर दरवाजे का ताला तोड़ दिया।

सदिंग्धो को अपनी हिरासत मे लेने के साथ ही टीम ने उस कमरे को सील कर दिया जिसके वो रह रहे थे। इस कार्यवाही से आसपास के लोगो मे दहशत फैल गई ओर बिल्डिंग में रहने वाले अन्य किराएदार फिलहाल अपने कमरो मे ताला लगाकर वहॉ से चले गये है। फिलहाल इस कार्यवाही के बारे मे आला अधिकारी जानकारी नही दे पा रहे, वही सुत्र बताते है कि गिरफ्तार सदिंग्ध आतंकियों को पुछताछ के लिये गोपनीय स्थान पर ले जाया गया है।