भोपाल। एलआईसी के भोपाल मण्डल कार्यालय में आज बीमा सप्ताह समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक देवाशीष डे द्वारा निगम ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक श्री डे ने भारतीय जीवन बीमा निगम की 65 वर्षो की उपलब्धियों और सेवाओं को लेकर जानकारी साझा की। इस समारोह में अधिकारी, कर्मचारी, विकास अधिकारी और अभिकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के सुअवसर पर वरि. मण्डल प्रबंधक द्वारा निगम के 65 वर्षो की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया और सभी उपस्थित जनों से अपनी सेवाएं और सुदृढ करने हेतु आव्हान किया। निगम के स्थापना दिवस के अवसर पर निगम द्वारा कैंसर प्रोटेक्शन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कैंसर कवर प्लान जो कि कैंसर के खिलाफ संघर्ष में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है, जिसमें न्यूनतम क़िस्त 3000/- रूपये वार्षिक व न्यूनतम बीमाधन 10 लाख है। यह प्लान 20 वर्ष से 65 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है एवं इस योजना में लागू बीमाधन का 220 प्रतिशत तक हितलाभ उपलब्ध है। इस प्लान के अंतर्गत कैंसर निदान होने पर समस्त आगामी प्रीमियम माफ कर दिये जाते है। इसके अलावा उक्त प्लान में अनेक आकर्षक विशेषताएं उपलब्ध है। भारतीय जीवन बीमा निगम, बीमा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिसकी जानकारी सभी उपस्थित लोगो को दी गई।