सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, (निटर )भोपाल द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों, प्राचार्यों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं प्रयोगशाला तकनीशियनों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। निटर के डायरेक्टर सी.सी. त्रिपाठी ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग की दूरदर्शिता के फलस्वरूप इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्रदेश के शैक्षिक मानकों को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।
इन कार्यक्रमों से न केवल मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक सदस्यों की क्षमता में वृद्धि हो रही है, बल्कि आधुनिक शैक्षणिक तकनीकों, गुणवत्ता के मानकों, डिजिटल लिटरेसी एवं शैक्षणिक नेतृत्व को अपनाने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है। आशा है कि भविष्य में भी ऐसे उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन से प्रदेश के शिक्षकों को समयानुसार उन्नत और प्रभावशाली शिक्षण पद्धतियों से सशक्त किया जा सकेगा और हमारा संस्थान इस प्रयास का सहभागी बनेगा।
निटर भोपाल के डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स पी.के पुरोहित ने बताया की उच्च शिक्षा विभाग हेतु हमारे संस्थान द्वारा अगस्त माह तक कुल 35 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिनमें से 10 प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में “एकेडेमिक लीडरशिप डेवलपमेंट फॉर गवर्नेस एंड मैनेजमेंट ऑफ़ द इंस्टिट्यूट” विषय पर 02 प्रोग्राम, जिनमें प्रधानमंत्री उत्कृष्ट एवं स्वशासी महाविद्यालयों के 65 प्राचार्यों ने, “मॉडर्न लाइब्रेरीज एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज” विषय पर 45 ग्रंथपलों ने, 12 दिवसीय रिफ्रेशर कार्यक्रम में कुल 55 सहायक प्राध्यापकों ने, “साइंस फॉर इंजीनियरिंग एप्लीकेशन” विषय पर 03 प्रोग्राम में 111 सहायक प्राध्यापकों ने, “ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस ऑफ लैब एक्यूपमेंट्स” विषय पर 42 प्रयोगशाला तकनीशियनों, “मैनेजरियल स्किल्स एंड प्रोफेशनल एथिक्स विषय पर 37 सहायक प्राध्यापकों ने, “21 सेंचुरी कम्युनिकेशन थ्रू डिजिटल मोड विषय पर 42 सहायक प्राध्यापकों सहित कुल 397 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया हे ।
आगामी अगस्त माह तक 25 प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें प्राचार्यों के लिए 10 प्रशिक्षण कार्यक्रम “यूज ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर आउटकम बेस्ड एजुकेशन” विषय पर, 05 “इंस्टिट्यूट डेवलपमेंट प्लान” विषय पर, 05 “भारतीय ज्ञान परंपरा” विषय पर, एवं 05 अन्य विषयों पर अगस्त माह तक आयोजित किये जा रहे है, जिनमें लगभग 350 प्राचार्य एवं 450 सहायक प्राध्यापक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उच्च्च शिक्षा विभाग के लगभग 1400 सदस्यों को प्रशिक्षित जायेगा। इसके आलावा अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी कार्य जारी हे।

#शिक्षकोंकोसशक्तबनाना #प्रो_सीसी_त्रिपाठी #उच्चशिक्षा #शिक्षकविकास #शिक्षकोंकीपहल #मध्यप्रदेशशिक्षाविभाग