सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल लग रहा है। वे टखने की चोट से गुजर रहे हैं। कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ या फिर ट्रैविस हेड कंगारू टीम की कप्तानी कर सकते हैं।

टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बुधवार को कहा- ‘कमिंस अब तक गेंदबाजी शुरू नहीं कर पाए हैं। उनका खेलना लगभग असंभव है। ऐसे में हमें एक कप्तान की जरूरत है। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड वे दो खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम लीडरशिप के लिए देखेंगे।’ कोच ने जोश हेजलवुड की इंजरी पर कहा- ‘वे भी समय पर वापसी करने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। हेजलवुड भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोटिल हुए थे।’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में हाल ही में भारत के खिलाफ 3-1 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) से जीती थी। कमिंस BGT में टीम के टॉप विकेट टेकर थे। उन्होंने 2023 में अपनी टीम को वनडे वर्ल्ड कप भी जिताया था।

पैट कमिंस भारत के खिलाफ 6 जनवरी को खत्म हुई BGT में ऑस्ट्रेलिया के टॉप विकेट टेकर थे।
पैट कमिंस भारत के खिलाफ 6 जनवरी को खत्म हुई BGT में ऑस्ट्रेलिया के टॉप विकेट टेकर थे।

BGT के टाॅप-5 गेंदबाज

बेटे के जन्म के कारण श्रीलंका से दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके पैट कमिंस दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे। उनके टखने में चोट भी है। ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने 9 जनवरी को पैट कमिंस की फिटनेस अपडेट दी थी।

ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला इंग्लैंड से चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से 22 फरवरी को होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है।
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है।

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा WTC फाइनल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में खेले गए फाइनल मैच में भारत को 209 रनों से हराया था।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना है।

#पैटकमिंस #चैंपियंसट्रॉफी #क्रिकेट #ऑस्ट्रेलिया #खेलसमाचार