आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। दूसरे टी-20 में बैटिंग करने के दौरान विलियमसन की हैमस्ट्रिंग इंजरी उभर आई थी। जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
विलियमसन की जगह स्क्वॉड में विल यंग को शामिल किया, वहीं टिम सायफर्ट प्लेइंग-11 में केन की जगह खेलेंगे। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज में 3 मुकाबले बाकी हैं, इस दौरान टिम साउदी न्यूजीलैंड की कमान संभाल सकते हैं।
स्कैन रिपोर्ट में माइनर स्ट्रैन सामने आया
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 14 जनवरी को हेमिल्टन में खेला गया। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए थे। विलियमसन 15 बॉल में 26 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। तब ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ, विलियमसन रिटायर्ड होकर पवेलियन लौट गए और दोबारा बैटिंग करने नहीं आए।
कीवी टीम की पारी खत्म होने के बाद विलियमसन स्कैन कराने के लिए हॉस्पिटल गए। उनकी रिपोर्ट में सामने आया कि उन्हें हैमस्ट्रिंग में माइनर खिंचाव है। IPL 2023 में गुजरात टाइटंस से खेलते हुए विलियमसन को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर
पिछले साल हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण विलियमसन पूरा IPL नहीं खेल सके। वह वनडे वर्ल्ड कप के आधे मैचों से भी बाहर रहे थे। उसी हैमस्ट्रिंग में विलियमसन को फिर चोट लगी और अब वह कितने टाइम के लिए बाहर हुए, ये साफ नहीं हो सका है। पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड को फरवरी के आखिर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी-20 सीरीज खेलनी है।
पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद टीम को 10 फरवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलना है। माना जा रहा है कि इंजरी को ध्यान में रखते हुए विलियमसन को टेस्ट सीरीज से आराम दे दिया जाएगा।
विल यंग स्क्वॉड का हिस्सा बनेंगे
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज से पहले ही तय कर लिया था कि विलियमसन तीसरे टी-20 के बाद नहीं खेलेंगे। उनकी इंजरी को मैनेज करने के लिए बोर्ड ने ये फैसला लिया था। लेकिन अब विलियमसन की इंजरी उभर ही आई, इसलिए वह चाहकर भी टी-20 सीरीज में खेलना कन्टीन्यू नहीं कर सकेंगे।
विलियमसन की जगह विल यंग को टी-20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हालांकि कोच गैरी स्टेड ने बताया कि पहले टी-20 में विलियसमन की जगह टिम सायफर्ट प्लेइंग-11 का हिस्सा बनेंगे। सायफर्ट ही डेवोन कॉन्वे की जगह विकेटकीपिंग भी करेंगे। कॉन्वे बतौर बैटर खेलेंगे।