सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंदौर: चोरल गांव में निर्माणाधीन चोरल रिवर रिसोर्ट में हुए हादसे में पांच मजदूरों की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिस को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दर्दनाक घटना के पीछे इंजीनियरिंग फाल्ट था, जिसके कारण रिसोर्ट की छत गिर गई और पांच मजदूरों की जान चली गई।

सिमरोल थाना पुलिस ने इस मामले में रिसोर्ट के जमीन मालिक, रिसोर्ट मालिक और मैनेजर सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों में मैनेजर राहुल अहिरवार, रिसोर्ट मालिक विकास श्रीवास, और अनाया व विहाना डेम्बला शामिल हैं। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। PWD की रिपोर्ट के अनुसार, निर्माण में इंजीनियरिंग फाल्ट की वजह से यह हादसा हुआ, जिससे पांच मजदूरों की मौत हो गई।