आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे डबल हेडर का पहला मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में खेला जा रहा। इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 365 रन का टारगेट दिया है।
जवाब में बांग्लादेश ने सात ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं।
दिन का दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा।
देखें इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच का स्कोरकार्ड
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
पहला: तंजिद हसन तमीम- 1 रन: दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर रीस टॉप्ली ने बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। टॉप्ली की लेंथ बॉल आउटस्विंग हुई जो एज लगकर सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।
दूसरा: नजमुल हुसैन शांतो – 0 रन: दूसरे ओवर में रीस टॉप्ली की पांचवी गेंद पर लिविंगस्टन ने कैच किया। टॉप्ली की आउटस्विंगर पर ड्राइव खेलने की कोशिश में पॉइंट के करीब खड़े लिविंगस्टन को कैच थमा बैठे।
तीसरा: शाकिब अल हसन – 1 रन: छठे ओवर की चौथी गेंद पर रीस टॉप्ली ने बोल्ड किया। टॉप्ली की लेंथ बॉल शाकिब को बीट करते हुए सीधे स्टंप्स में घुस गई।
इंग्लैंड की पारी
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने नौ विकेट खोकर 364 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने शतक लगाया। वहीं जो रूट और जॉनी बेयरोस्टो ने अर्धशतकीय पारी खेली।
बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। उनके अलावा शोरिफुल इस्लाम ने तीन लिए। तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन को एक-एक सफलता मिली।
ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट
पहला: जॉनी बेयरस्टो- 52 रन: 18वें ओवर की पांचवीं बॉल शाकिब अल हसन ने लेग स्टंप पर फेंकी, बेयरोस्टो बोल्ड हो गए।
दूसरा: डेविड मलान- 140 रन: 38वें ओवर की दूसरी बॉल जो मेहदी हसन ने फेंकी, मलान लेग साइड पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे चुक गए और बोल्ड हो गए।
तीसरा :जोस बटलर – 20 रन: 40वें ओवर की चौथी गेंद पर शोरिफुल इस्लाम ने बोल्ड किया। शोरिफुल की नकल बॉल पर बटलर स्वीप करने की कोशिश में टाइम नहीं कर पाए और गेंद स्टंप्स में जा घुसी।
चौथा: जो रूट – 82 रन: 42वें ओवर की पांचवी गेंद पर शोरिफुल इस्लाम ने मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच कराया। शोरिफुल की नकल बॉल पर रूट फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंद हवा में गई और विकेटकीपर रहीम ने भागते हुए कैच लपक लिया।
पांचवां:लियम लिविंगस्टन – 0 रन: 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर शोरिफुल ने बोल्ड किया। बटलर ऑफकटर बॉल से बीट हो गए और गेंद स्टंप्स में जा लगी।
छठा: हैरी ब्रूक – 20 रन: 45वें ओवर की तीसरी बॉल पर मेहदी हसन ने लिट्टन दास के हाथों कैच कराया। ब्रूक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन लॉन्ग ऑफ पर कैच थमा बैठे।
सातवां: सैम करन – 11 रन: 47वें ओवर में मेहदी हसन की चौथी गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो ने कैच किया। सैम करन ड्राइव करना चाहते थे लेकिन कनेक्शन अच्छा नहीं हुआ और लॉन्ग ऑफ पर खड़े शांतो ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका।
आठवां:आदिल रशीद – 11 रन: 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेहदी हसन ने नजमुल हुसैन शांतो के हाथों कैच कराया। रशीद बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन टाइम नहीं कर पाए और गेंद डीप मिड-विकेट बाउंड्री पर खड़े तौहीद हृदॉय के पास गई। हृदॉय का बैंलेंस बिगड़ा, उन्होने गेंद शांतो की तरफ फेंकी और शांतो ने कैच पूरा किया।
नौवां: क्रिस वोक्स – 14 रन: आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर तस्कीन अहमद ने मेहदी हसन के हाथों कैच कराया।
रूट-मलान ने जोड़े 150+ रन
115 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद भी इंग्लिश बल्लेबाजों ने पारी को संभाले रखा। डेविड मलान और जो रूट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 117 गेंदों में 151 रनों की साझेदारी की, जिसमें रूट ने 69 (58) और मलान ने 79 (59) रन बनाए। इस पार्टनरशिप को मेहदी हसन ने तोड़ा।