सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जालंधर: पंजाब के जालंधर जिले के लोहियां खास के गांव गिद्दड़ पिंडी के 19 वर्षीय गुरवंशदीप सिंह की इंग्लैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरवंशदीप, जो उच्च शिक्षा के लिए इंग्लैंड गया था, को ब्रेन हेमरेज के कारण जान गंवानी पड़ी। परिवार ने इस दुखद समाचार के बाद सरकार और संबंधित संस्थाओं से अपील की है कि उनके बेटे के शव को भारत लाने में मदद की जाए।

इंग्लैंड जाने के बाद स्वास्थ्य बिगड़ा

गुरवंशदीप 13 जुलाई को भारत से इंग्लैंड गया था और अगले दिन, 14 जुलाई को इंग्लैंड पहुंचा था। दोस्तों के अनुसार, शुरुआत के कुछ हफ्ते तक वह स्वस्थ था, लेकिन अचानक उसे चक्कर आने लगे। 22 अगस्त को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके मस्तिष्क में खून के थक्के जम गए थे, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ती गई और अंततः उसकी मौत हो गई।

परिवार ने मदद की गुहार लगाई

गुरवंशदीप के निधन की सूचना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवार ने भारत सरकार से अपील की है कि उनके बेटे के शव को जल्द से जल्द भारत लाने में मदद की जाए, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके।