सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव आज इंदौर ट्रांसिट वीजिट पर हैं। सीएम यादव उड़ीसा के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर एयरपोर्ट से रवाना होंगे। वहां वे भगवान जगन्नाथ के दर्शन भी करेंगे।
बता दें कि ओडिशा में बहुमत हासिल करने के बाद आज बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक मोहन चरण मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। मोहन माझी के साथ राज्य के दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को ऑब्जर्वर के रूप में भेजा गया था। मंगलवार को विधायक दल की बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन माझी के नाम की घोषणा की। इसके साथ ही दो डिप्टी सीएम के रूप में के.वी. सिंह देव और प्रवाति परिदा के नाम का ऐलान किया गया।