आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया। इस जीत से भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम ने अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है। यह भारतीय टीम की इस मैदान पर लगातार 7वीं जीत है। टीम ने यहां 7 मुकाबले ही खेले हैं।
रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का टारगेट चेज करना था, लेकिन बारिश के कारण उसे डकवर्थ लुइस मैथर्ड (DLS) से 33 ओवर में 317 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। आगे पढ़िए मैच रिपोर्ट और एनालिसिस…
बारिश के कारण दो बार रुका खेल
सीरीज का दूसरा मुकाबला भी बारिश से प्रभावित रहा। इस मुकाबले की दोनों पारियों के बीच में बारिश हुई। पहली बार बारिश भारतीय पारी के दौरान आई। उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी के समय भी बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। ऐसे में अंपायर्स ने ऑस्ट्रेलिया को संशोधित लक्ष्य दिया।
मुकाबले के रिकॉर्ड और रोचक फैक्ट
पहला: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 399 रन का स्कोर खड़ा किया। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, भारतीय टीम ने 2013 में बेंगलुरु में 383 रन का स्कोर बनाया था।
दूसरा: इंदौर में लगातार 7वीं जीत इंदौर के होलकर मैदान पर भारतीय टीम ने अपना अजेय अभियान जारी रखा है। टीम ने यहां एक भी वनडे नहीं गंवाया है। भारतीय टीम इस मैदान पर 7 वनडे खेल चुकी है।
तीसरा : केएल राहुल की कप्तान में लगातार 6वीं जीत भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में लगातार 6वीं जीत हासिल की है। उन्होंने 9 वनडे में टीम की कप्तानी की है।
एनालिसिस: बारिश ने बिगाड़ा ऑस्ट्रेलियाई टीम का खेल
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया, लेकिन भारत के टॉप ऑर्डर बैटर्स ने इसे गलत साबित कर दिया। 16 रन पर ऋतुराज गायकवाड (8 रन) का विकेट गंवाने के बाद ओपनर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की पार्टनरशिप कर डाली। दोनों ने शतक जमाए।
मजबूत शुरुआत के बाद कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। सूर्या की आतिशी पारी ने भारत को 400 के करीब पहुंचाया। किशन ने 31 रन का योगदान दिया।
400 रन का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी शुरुआती झटके लगे। प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 के टीम स्कोर पर मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ को लगातार गेंदों पर पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद वॉर्नर और लाबुशेन ने 80 रन की साझेदारी कर पारी संभाली।
हालांकि, 9 ओवर के बाद बारिश ने पिच का मिजाज बदल दिया, अब स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलने लगी। ऐसे में जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने कंगारुओं के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। दोनों ने 6 कंगारू बैटर्स को पवेलियन लौटाया। बचा हुआ काम ईशान के रनआउट और मोहम्मद शमी के विकेट ने कर दिया।