सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : परदेशीपुरा थाने में बंद रेप का आरोपी मंगलवार रात मौका पाकर भाग गया। उस पर शादीशुदा महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। इसके विरोध में हिंदूवादी नेताओं ने बुधवार सुबह थाने का घेराव कर दिया है।

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक फरार आरोपी का नाम राहुल उर्फ जफर है। उसके खिलाफ कुछ दिन पहले इलाके में रहने वाली शादीशुदा महिला ने रेप का केस दर्ज कराया था। आरोपी आजाद नगर का रहने वाला है। उसकी तलाश की जा रही है। इधर आरोपी पर एक ओर केस दर्ज किया गया है। वहीं थाने के स्टाफ से पूछताछ कर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू संगठनों को भगाने के पीछे लापरवाही के अलावा साजिश का शक है। पुलिस ने आश्वासन दिया है।

​​​​​​ये था मामला

परदेशीपुरा पुलिस ने 28 साल की महिला की शिकायत पर राहुल उर्फ जफर के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और रेप की धाराओं में केस दर्ज किया था। पीड़िता ने बताया था कि वह एक अस्पताल में काम करती थी। यहां फील्ड आफिसर के पद पर काम करने वाले अफसर ने अपना नाम राहुल बताया था। उसके पति शराब पीते थे तो अपनी बेटे-बेटी के साथ मां के पास रहती थी। अस्पताल में राहुल से दोस्ती हो गई। जून 2022 में राहुल घर आया। उसने जबरदस्ती संबंध बनाए।

जुलाई मे पति की अचानक मौत हो गई। राहुल ने भरोसा दिलाया कि वह शादी कर लेगा बच्चों को अपना लेगा। बच्चों के भविष्य को देखते हुए खजराना मंदिर में शादी कर ली। जनवरी में राहुल ने कहा कि तुमसे झूठ बोला मेरा असली नाम जफर शेख है। और मैं शादीशुदा हूं। फिर कहने लगा तुम मुस्लिम बन जाओगी तो मैं पहली पत्नी को तलाक दे दूंगा और तुम्हे साथ रखूंगा।

इसके बाद आए दिन वह विवाद करने लगा। इसके बाद दोनों बच्चो को लेकर अलग रहने चली गई। यहां भी पता निकालकर आरोपी पहुंचा और विवाद करने लगा। बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा। चचेरे भाई और रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंची और राहुल के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।