सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़  इंदौर:   बाणगंगा थाना इलाके के ग्राम अलवासा के एक मंदिर में मंगलवार-बुधवार की रात डकैती हो गई। रात करीब 1.30 बजे आए बदमाशों ने पुजारी, महंत और सेवादार को बंधक बनाकर लूट लिया। बदमाश यहां से दानपेटी, मंदिर बनाने के लिए जमा पैसा, मां दुर्गा की प्रतिमा पर चढ़ा सोने का मंगलसूत्र, सोने का पैंडल लूटकर भाग गए। बदमाशों की संख्या 8 से 10 के आसपास बताई जा रही है।

पुजारी रामकिशन ने पुलिस को बताया कि ग्राम अलवासा के वैष्णोधाम मंदिर में वह सेवक महेशदास के साथ बरामदे में सो रहे थे। महंत कमलदास कमरे में सो रहे थे। रात करीब 1.30 बजे बदमाश लाठी और अन्य हथियार लेकर मंदिर में घुस गए। मेरी नींद खुली और मैंने पूछा कि कौन है तो उनमें से एक बदमाश ने मेरे सिर में डंडा मार दिया। खून बहता देख मैं अचेत हो गया।

शोर की आवाज सुनकर महंत कमल दास बाहर आए। तो बदमाशों ने उन्हें भी पीटा। इसके बाद महंत, मुझे और सेवक को रस्सी, गमछे से बांध दिया। कहा कि शोर मचाया तो जान से मार देंगे। इसके बाद बदमाशों ने मंदिर में रखा नकदी, माता जी का सोने का पैंडल और मंदिर निर्माण के लिये जमा रुपए व दानपेटी उठाई और भाग गए।

बदमाशों के जाने के कुछ देर बाद सभी एक-दूसरे के जैसे-तैसे हाथ-पैर खोले। इसके बाद गांव वालों को जगाया। वे इकट्‌ठा हुए तो उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद बाणगंगा थाने जाकर केस दर्ज कराया।

पुलिस ने केस दर्ज कर गांव जाने वाले रास्तों और टोल नाकों के फुटेज तलाश रही है। पुलिस रामकिशन और अन्य के बताए कद-काठी और हुलिये के आधार पर तलाश कर रही है।