सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: तेजाजी नगर इलाके में सोमवार देर रात एक भयानक सड़क हादसे में एक बीकॉम स्टूडेंट की मौत हो गई और उसकी दोस्त, जो लॉ की छात्रा है, गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

हादसा: बाइपास पर घूमने के दौरान हुआ हादसा
तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना सेज यूनिवर्सिटी के पास रात करीब 12 बजे हुई। मृतक छात्र की पहचान 20 वर्षीय अंशुल वासकले के रूप में हुई है, जो इंदौर के इंडस्ट्री हाउस में रहता था। अंशुल अपनी दोस्त हर्षवर्धनी मालवीय के साथ एक्टिवा पर सवार होकर बाइपास पर घूमने निकला था। सेज यूनिवर्सिटी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई और हर्षवर्धनी गंभीर रूप से घायल हो गई।

दोस्तों के साथ घूमने निकले थे
हर्षवर्धनी रात को एलआईजी इलाके में अपने दोस्त अंशुल से मिलने आई थी। दोनों ने बाइपास पर एक्टिवा से घूमने का निर्णय लिया था, जिसके बाद यह हादसा हुआ। पुलिस ने रात में अंशुल और हर्षवर्धनी के दोस्तों को सूचना दी, जिसके बाद वे एमवाय अस्पताल पहुंचे।

दोनों कॉलेज स्टूडेंट्स थे
अंशुल वासकले रेनेसा कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था और मूल रूप से ठीकरी का रहने वाला था। उसके पिता एसडीएम ऑफिस में कार्यरत हैं और उसका छोटा भाई इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा है।
हर्षवर्धनी भी ठीकरी की रहने वाली है और इंदौर के एक निजी कॉलेज से लॉ की फर्स्ट ईयर की छात्रा है। उसके पिता एलआईसी में काम करते हैं और मां सरकारी टीचर हैं।